Varun Dhawan Wedding Photos: देखें वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी की पहली झलक, तस्वीरें हुई वायरल

Varun Dhawan Wedding Photos: देखें वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी की पहली झलक, तस्वीरें हुई वायरल

नई दिल्ली :  वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी की तस्वीरें आ गई हैl दोनों बहुत खूबसूरत लग रहे हैंl शादी तस्वीरें वरुण धवन की पीआर टीम ने जारी की हैंl इन फोटो में वरुण धवन और नताशा दलाल को काफी खुश देखा जा सकता हैl दो तस्वीरें जारी किए गए हैंl एक में वरुण धवन नताशा दलाल का हाथ पकड़े फेरे लेते हुए नजर आ रहे हैंl इनमें दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैंl दोनों ने पारंपरिक अंदाज में कपड़े पहन रखे हैंl नताशा दलाल ने शानदार मेकअप कर रखा हैl

वरुण धवन शेरवानी पहने नजर आ रहे हैl उनके चेहरे पर एक हल्की मुस्कान हैl उन्होंने माथे पर तिलक लगा रखा हैl वहीं नताशा दलाल ने मांग टीका लगा रखा है और उन्होंने हाथ में चूड़ा भी पहन रखा हैl वरुण धवन ने नताशा दलाल का हाथ पकड़ रखा हैl दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैंl

दूसरे फोटो में वरुण धवन और नताशा दलाल बैठे हुए हैं और परिवार दोनों पर फूलों से वर्षा कर रहा हैl पिता डेविड धवन भी फोटो में नजर आ रहे हैं और सभी वरुण और नताशा को आशीर्वाद दे रहे हैंl यह तस्वीरें जमकर वायरल हो रही है।

वरुण धवन नताशा दलाल को बचपन से जानते हैl दोनों का अफेयर कई वर्षों से चल रहा थाl दोनों ने आज शादी कर इसपर हमेशा के लिए मुहर लगा दी हैl वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी अलीबाग के द मेंशन हाउस में हुई हैंl दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही हैंl वरुण धवन अपनी शादी में काफी खुश नजर आएl इस अवसर पर मात्र कुछ खास लोगों को ही आमंत्रित किया गया थाl दोनों जल्द हनीमून के लिए जाने वाले हैंl वरुण धवन बॉलीवुड अभिनेता है और वह कई फिल्मों में अहम भूमिका निभा चुके हैं


विडियों समाचार