अंबेडकर शताब्दी द्वार निर्माण को विभिन्न संगठनों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा
- श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मंदिर स्थित नगरपालिका के मेला ग्राउंड में सड़क चैड़ीकरण दौरान तोड़े गए बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर शताब्दी द्वार का शीघ्र निर्माण कराने की मांग की है। शनिवार को दलित समाज के विभिन्न संगठनों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर चेतावनी दी यदि एक सप्ताह में गेट का निर्माण आरंभ नहीं होता तो वह मजबूरन सामाजिक संस्थाओं के साथ धरना प्रदर्शन एवं भूख हड़ताल करने को मजबूर होंगे।
देवबंद [24CN] । शनिवार को एसडीएम राकेश कुमार सिंह को प्रेषित ज्ञापन में कहा गया कि मेला ग्राउंड में नगरपालिका की सहमति से वर्ष १९९१ में बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर शताब्दी द्वार का निर्माण अंबेडकर जागरण मंच ने अपने खर्चे से कराया था। परंतु नगरपालिका ने २०१५ में सड़क चैड़ीकरण दौरान कुछ शर्तों के आधार पर द्वार को तोड़ा था। पिछले पांच वर्षों से सामाजिक संस्थाएं और नगर के गणमान्य लोग नगरपालिका प्रशासन से शताब्दी द्वार का पुनरू निर्माण कराने की मांग करते आ रहे हैं। परंतु नगरपालिका द्वार का निर्माण नहीं करा रही है। इसकों लेकर समाज में रोष बना हुआ है।
ज्ञापन में चेतावनी देते हुए कहा गया कि यदि नगरपालिका के एक सप्ताह के भीतर अंबेडकर शताब्दी द्वार का निर्माण कराने की प्रक्रिया आरंभ नहीं गई तो सामाजिक संस्थाएं धरना प्रदर्शन एवं भूख हड़ताल करने को बाध्य होंगी। ज्ञापन देने वालों में अंबेडकर शोध एवं मानव विकास संस्थान के संस्थापक रामकरण बौद्ध, आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के सदस्य सुमित कुमार, भीम आर्मी के प्रदेश प्रभारी दीपक बौद्ध, विधानसभा अध्यक्ष शौर्य अंबेडकर, दलित सेना के जिलाध्यक्ष शिवकुमार, दि बुद्धिष्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया के नाथीरत्न बौद्ध, दलित कल्याण मंच के महासचिव, ओमवीर सिंह, रविदास विकास समिति के संयोजक राजकुमार जाटव और समाजसेवी रजनीश गौतम आदि रहे।