सरदार पटेल की डेढ सौ वी जंयती पर विभिन्न प्रतियोगिताओ का आयोजन किया
नकुड 22 नवबंर इंद्रेश। सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150 वी जंयती पर केएलजीएम इंटर कालेज मे विभिन्न प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया। जिसमे तहसील क्षेत्र के विद्यालयों के छात्र व छात्राओ ने प्रतिभाग किया।
इस मौके पर आयेाजित की गयी चित्रकला प्रतियोगिता में दिगबंर जैन कन्या इंटर कालेज सरसावा की छात्रा राधिका व निबंध प्रतियोगिता मे इसी विद्यालय की छात्रा साधना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वादविवाद प्रतियोगिता मे राजकीय कन्या इंटर कालेज अंबेहेटा की छात्रा प्राची आर्या प्रथम रही। प्रतियोगिता का उदघाटन केएलजीएम इंटर कालेज के प्रबंधक सरस गोयल ने किया।
इस मौके पर प्रधानाचार्य गौरव मिश्रा ने छात्रछात्राओ से सरदार पटेल के जीवन से प्ररेणा लेने का आहावान किया। साथ ही देश की एकता व अखंडता सुनिश्चित करने के लिेये सतत प्रयास करने को कहा। कार्यक्रम मे नोडल अधिकारी कुलदीप सिंह, भारत धीमान, संजय राणा, सुभाष गुप्ता, सजयं शर्मा, आदि उपस्थित रहे।
