शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में प्रतिबद्धता सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां आयोजित

गंगोह [24CN] : शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में दिनांक 19-09-2025 दिन शुक्रवार को प्रतिबद्धता सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई। यह कार्यक्रम 17 सितम्बर से लेकर 25 सितम्बर तक जारी रहेगा, जिसमे शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के स्कूल ऑफ लिबरल आर्ट एंड लैंग्वेजेज विभाग एवं स्कूल ऑफ़ एजुकेशन विभाग द्वारा क्विज प्रतियोगिता एवं बुक डोनेशन ड्राइव का आयोजन किया गया। आज के कार्यक्रम में शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के छात्र एवं छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम की श्रृंखला में स्कूल ऑफ लिबरल आर्ट एंड लैंग्वेजेज विभाग द्वारा क्विज प्रतियोगिता कराई गई तथा विश्वविद्यालय के इतिहास और उपलब्धियों एवं कुलाधिपति श्री कुंवर शेखर विजेंद्र जी के विज़न एवं मिशन को प्रस्तुत किया गया। क्विज प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के लगभग 120 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया, जिसमे सुल्तान, प्राची, युवराज विजेता रहे। वही स्कूल ऑफ़ एजुकेशन विभाग द्वारा विश्वविद्यालय एवं आयुष कैंपस में बुक डोनेशन ड्राइव का आयोजन किया गया जिसमे विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) रणजीत सिंह, कुलसचिव प्रो. (डॉ.) महिपाल सिंह, वित्त लेखा अधिकारी जसवीर सिंह व विश्वविद्यालय के सभी विभागों के शिक्षकगण एवं छात्र एवं छात्राओं ने विश्वविद्यालय के पुस्तकालय में बुक डोनेट कर इस बुक डोनेशन ड्राइव को सफल बनाया।
इस अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो. (डॉ.) रणजीत सिंह, कुलसचिव प्रो. (डॉ.) महिपाल सिंह ने प्रतिबद्धता सप्ताह के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम क्विज प्रतियोगिता एवं बुक डोनेशन ड्राइव के आयोजकों को अनेक शुभकामनाएं दी। कुलपति प्रो. (डॉ.) रणजीत सिंह ने कहा कि बुक डोनेट करना समाज के लिए एक महत्वपूर्ण सेवा है। जब हम अपनी किताबें जरूरतमंदों को देते हैं, तो हम उनके शिक्षा के मार्ग को आसान बनाते हैं। कई ऐसे बच्चे और विद्यार्थी होते हैं जिनके पास पढ़ाई के लिए पर्याप्त किताबें नहीं होतीं। उनकी मदद करने से हम उन्हें बेहतर भविष्य की ओर बढ़ने का अवसर देते हैं। इससे समाज में शिक्षा का प्रचार-प्रसार होता है और ज्ञान का विस्तार होता है।
इस अवसर पर स्कूल ऑफ लिबरल आर्ट एंड लैंग्वेजेज विभाग की डीन एंड हेड प्रो.(डॉ.) गुंजन अग्रवाल एवं स्कूल ऑफ़ एजुकेशन विभाग के डीन एंड हेड प्रो.(डॉ.) प्रशांत कुमार ने प्रतिबद्धता सप्ताह के इस कार्यक्रम हेतु कुलपति प्रो. (डॉ.) रणजीत सिंह, कुलसचिव प्रो. (डॉ.) महिपाल सिंह एवं सभी शिक्षकगण का धन्यवाद प्रकट किया।
कार्यक्रम में डॉ. विनोद कुमार यादव, रामजानकी, जूही अग्रवाल, विकास चौधरी, बलराम टांक, आयुषी अग्रवाल राजन पँवार, सत्यम पुस्तकालय से सनोज कुमार, अंकुर भारती, तैयब आदि का सहयोग रहा।
