शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में स्कूल ऑफ नेचुरोपैथी विभाग द्वारा प्रतिबद्धता सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां आयोजित

गंगोह [24CN] : शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में दिनांक 20-09-2025 दिन शनिवार को प्रतिबद्धता सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई, जिसमे स्कूल ऑफ नेचुरोपैथी विभाग द्वारा सुबह पहले विश्वविद्यालय के श्री जे.पी. मथुर ऑडिटोरियम में एक योग शिविर का आयोजन किया गया, जिसकी थीम “हेल्थ एंड वेलनेस” रही। योग शिविर में विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों और स्टाफ ने भाग लिया। इसमें विश्वविद्यालय के योग विभाग के समन्वयक प्रदीप शर्मा ने सबको योग अभ्यास करवाया और योग से होने वाले शारीरिक और मानसिक लाभ बताए।
इस कार्यक्रम में संस्था के कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह जी, आईक्यूऐसी हेड डॉ. सोमप्रभ दुबे, स्कूल ऑफ नेचुरोपैथी के नोडल अधिकारी डॉ. नमित वशिष्ट, विभाग की समन्वयक डॉ. शीबा झा, डॉ. चंचल सूर्यवंशी डॉ. अदिति, डॉ. वंशिका और डॉ. कुशाग्र और डॉ. नितिन ने भी योग अभ्यास किया। इसी कार्यक्रम के दूसरे सेशन में मानसिक स्वास्थ पर एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस वर्कशॉप में योग और नेचुरोपैथी द्वारा कैसे मानसिक स्वास्थ को बेहतर बनाए, साथ ही इस विषय पर विद्यार्थियों ने प्रस्तुति प्रस्तुत की। योग विभाग के संकाय सदस्य चंचल सूर्यवंशी ने मानसिक स्वास्थ के वैज्ञानिक प्रमाण प्रस्तुत किए। नोडल अधिकारी डॉ. नमित वशिष्ट ने दर्शन शास्त्रों में दिए गए मानसिक स्वास्थ्य के बारे मे बताया।
इस अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह ने प्रतिबद्धता सप्ताह के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम के आयोजकों को अनेक शुभकामनाएं दी। संस्था के कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ अब्दुल कलाम जी की जीवनी के कुछ अंशों के उदाहरण देकर मानसिक स्वास्थ को बढ़ाने की बात कही। अंत में योगा समन्वयक प्रदीप शर्मा ने सबको ध्यान करवाया और शांति पाठ के साथ प्रोग्राम का समापन हुआ।
इस कार्यक्रम के दौरान प्रो.(डॉ.) गुंजन अग्रवाल, डॉ. शिवानी, सोनाली राव, सरिता शर्मा, उपस्थित रहे।
