बेटियाँ कर रही क्रिकेट में क्षेत्र का नाम रोशन, वंशिका सैनी का अन्डर 19 महिला टीम में चयन

बेटियाँ कर रही क्रिकेट में क्षेत्र का नाम रोशन, वंशिका सैनी का अन्डर 19 महिला टीम में चयन
वंशिका सैनी

नकुड़: नकुड़ तहसील के गाँव हसनपुर निवासी ओमवीर सैनी की बेटी वंशिका सैनी का चयन अन्डर 19 टी-20 महिला टीम में हुआ है। ओमवीर सैनी ट्रक ड्राइवर है। वंशिका ने अपनी मेहनत के दम पर परिवार ही नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित किया है।

कैल्विन क्रिकेट अकेडमी नकुड़ के कोच सचिन सैनी ने बताया कि वंशिका का चयन अन्डर 19 टी-20 टीम में हुआ है और वर्तमान में वह हरियाणा में खेले जा रहे मैचों में खेल रही है। उन्होंने कहा यह गर्व की बात है कि लड़कियां भी क्रिकेट में नाम रोशन कर रही है। आगे कहा कि क्षेत्र से प्रतिभाओं को मौका दिलाने में सहरानुपर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के डायरेक्टर मोहम्मद अकरम सैफी का बहुत बड़ा योगदान है। सचिन सैनी वंशिका के प्रैक्टिस कोच है। वंशिका कैल्विन क्रिकेट अकेडमी में सचिन सैनी की देखरेख में ही प्रैक्टिस करती है। सचिन सैनी ने कहा कि राज्य मंत्री जशवंत सैनी जी भी खेलों को बढ़ावा देने के लिए खिलाड़ियों की हर तरह से मदद करते है।

कोच सचिन सैनी - अकेडमी में बच्चों कोचिंग देते हुए।

केल्विन सेंट्रल अकेडमी के डायरेक्टर डॉ. पुष्कर सैनी ने कहा कि मैं हर दिन अकेडमी में वंशिका को प्रैक्टिस करते हुए देखता हुआ। वंशिका बहुत मेहनत करती है और में उसके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ।

नकुड़ के वरिष्ठ पत्रकार व वकील इंद्रेश त्यागी ने कहा कि वंशिका का चयन क्षेत्र की अन्य बेटियों को भी खेलों में अच्छा करने की प्रेरणा देने का कार्य करेगा। जिससे क्षेत्र की अन्य बेटियाँ भी क्रिकेट में आगे आएंगी। दिग्विजय त्यागी,  संदीप सढोली, निखिल त्यागी, राहुल तोमर, राजकुमार चौधरी आदि ने वंशिका को बधाई दी।


विडियों समाचार