वन्देमातरम मिशन ने शहीदे आजम सरदार भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव को दी श्रदांजलि, किया रक्तदान

- सहारनपुर में समाजसेवी को सम्मानित करते संस्था पदाधिकारी।
सहारनपुर [24CN] । वन्देमातरम मिशन एक चिंगारी ट्रस्ट एवम जय हिंद समाजिक संस्था द्वारा प्राचीन सिद्ध पीठ श्री श्री गौ देवी मंदिर गौशाला, नुमाइश कैम्प सहारनपुर में शहीदे आजम सरदार भगतसिंह, राजगुरु सुखदेव के बलिदान दिवस के उपलक्ष में रक्तदान शिविर एवम देशभक्ति सांस्कृतिक नाट्य प्रस्तुतियों का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम संयोजक विजयकांत चौहान संस्थापक वन्देमातरम मिशन एक चिंगारी ट्रस्ट के जोशीले देशभक्ति कविताओं के मंच संचालन में उद्घाटन पूज्य संत देवी सुदीक्षा देवी सरस्वती, नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह एवम महिला थाना अध्यक्ष श्रीमति सरिता सिंह समाजसेवी महेंद्र तनेजा, संजय कर्णवाल, पाली कालड़ा, रमा सेतिया, राजकुमार सेतिया ने सयुक्त रूप से रिबन काटकर किया। उमंग शर्मा, सारिका गुप्ता, पण्डित विश कंबोज आदि ने शहीद निशांत शर्मा के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर ओर भारत माता के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम सयोजक विजयकांत चौहान ने बताया कि शहीद ए आजम भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु के 90 वे बलिदान दिवस पर जय हिंद सामाजिक संस्था महानगर सहारनपुर द्वारा वन्दे मातरम एक चिंगारी मिशन ट्रस्ट के सहयोग से रक्तदान शिविर में आज 51 यूनिट ब्लड दान स्वयंसेवकों ने स्वयं की प्रेरणा से किया।
रक्तदान शिविर संयोजक विजय कांत चौहान जूनियर भगत सिंह व सारिका गुप्ता ने बताया कि रक्त संग्रह द्वारा प्राप्त यूनिट रक्त जिला चिकित्सालय सहारनपुर की टीम के सुपर्द किया। कार्यक्रम में आए रक्तवीरों व समाजसेवियों को पगड़ी, पटका व माला पहनाकर, सम्मान पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। शहीद निशांत शर्मा जी के परिवार को भी मंच पर विजयकांत चौहान देवी सुदीक्षा, महेंद्र तनेजा, सरिता सिंह, डा. नीलू राणा ने पगड़ी, पटका, माला पहनाकर तिलक लगाकर सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर सारिका गुप्ता, उमंग शर्मा, विजय गर्ग, पुनीत सिंघल, चौधरी विश कंबोज, हिन्दू महासभा के रुद्र शिवा, पं. पूनम सिंह पुंडीर, सिमा गुप्ता, सूर्यकांत त्यागी, पण्डित कपिल कौशिक, शिवम शिव, रोहित, सुधीर गुम्बर, गगन गुम्बर विक्की गेरा, गौविन्द गुज्जर, अमन राणा, विवेक प्रताप सिंह राय, मुनेश कुमार, वरुण प्रताप सिंह राय, प्रिया नारायण, शुभम कुमार मोंटी राणा, शुभम राणा, सागर वर्मा, सिमरन मल्होत्रा, आयुष पण्डित, श्यामा रामा सेतिया मौजूद रहे।