ऑपरेशन सिंदूर को समर्थन वंदे मातरम मिशन ने मनाया जश्न

- सहारनपुर में ऑपरेशन सिंदूर के समर्थन में जश्न मनाते वंदे मातरम मिशन से जुड़े कार्यकर्ता।
सहारनपुर। शेरे हिन्द विजयकान्त चैहान भगतसिंह जुनियर संस्थापक वन्देमातरम मिशन एक चिंगारी ट्रस्ट के नेतृत्व में श्री गौ देवी मंदिर गौशाला परिसर में आज भारतीय सेना के द्वारा पाकिस्तान में चल रहे आतंकवादी अड्डो पर ऑपरेशन सिंदूर के तहत किये गए ऐतिहासिक सर्जिकल हमले के समर्थन में आतिशबाजी के साथ जश्न मनाया गया मिठाई बांटी गई और पाकिस्तन का पुतला भी फूंका गया। आज नुमाइश कैंप स्थित मंदिर परिसर में वन्देमातरम मिशन संस्थापक विजयकान्त चैहान ने भारत सरकार से आह्वान किया कि भारत सरकार ऑपरेशन सिंदूर को ओर तेज कर एक ओर बम फोड़ दे और पाकिस्तान को तोड़ दे। इस दौरान सभी लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की।
विजयकान्त चैहान ने कहा कि भारत सरकार इस प्रकार की सैन्य कार्रवाई करें ताकि पाकिस्तान दोबारा आतंकवाद का सिर न उठा सके और भविष्य में पहलगाम जैसे हमले न हो सके। विजयकान्त चैहान ने कहा कि पाकिस्तान के समर्थक गद्दार नेताओ ओर घुसपैठियों बँग्लादेशयो रोहनगियो को तत्काल भारत से बाहर निकाला जाए और देशद्रोही गतिविधियों में लिप्त गद्दारों को सरेआम चैराहों पर फांसी पर लटकाया जाए और कश्मीर में पुन: राष्ट्रपति शासन लगाया जाये अखण्ड भारत के निर्माण के अभियान को विस्तार देते हुए पाकिस्तान बंग्लादेश अफगानिस्तान को तोडक़र भारत मे मिलाया जाए। इस दौरान मोनू नरूला, निशा जैन, डॉक्टर पुष्पा मलिक, विवेक कुमार, गगन नागपाल, अंकित टण्डन, गगन गुम्बर, सचिन शर्मा, रघुराम, छत्रपाल, श्यामा, रामा आदि मौजूद रहे।