वैश्य समाज माधव नगर ने धूमधाम से मनायी महाराजा अग्रसैन जयंती

वैश्य समाज माधव नगर ने धूमधाम से मनायी महाराजा अग्रसैन जयंती
  • सहारनपुर में अग्रसैन जयंती समारोह क१ा शुभारम्भ करते अतिथिगण।

सहारनपुर। वैश्य समाज माधव नगर के तत्वावधान में महाराज अग्रसैन जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनायी गई। इस मौके पर चित्रकला, मेंहदी प्रतियोगिता व ज्ञान धार्मिक प्रश्नोत्तरी में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन किया। इस अवसर पर संस्था की ओर से वैश्य समाज के 300 परिवारों को महाराजा अग्रसैन की प्रतिमा उपहार स्वरूप भेंट की गई।

शक्ति नगर पार्क में वैश्य समाज माधव नगर के तत्वावधान में आयोजित महाराजा अग्रसैन जयंती समारोह का उद्घाटन सर्राफ संजय अग्रवाल, श्रीमती शैल बाला व नगर स्वास्थ्य अधिकारी आरसी गुप्ता ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। जबकि दीप प्रज्जवलन इंडियन हर्ब्स से सुधाकर अग्रवाल, सीए मुकेश गोयल, रतन किशोर गुप्ता ने किया। इससे पूर्व विष्णु मंदिर प्रांगण में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसके यजमान अश्विनी गुप्ता स्टेट बैंक वाले, नरेश अग्रवाल सेलटैक्स वाले शामिल रहे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सर्राफ संजय अग्रवाल व नगर स्वास्थ्य अधिकारी आरसी गुप्ता ने महाराजा अग्रसैन जयंती पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने समाज के लोगों से महाराजा अग्रसैन के आदर्शो व विचारों को जीवन में आत्मसात करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि वैश्य अग्रवाल सभा समन्वय समिति के जिलाध्यक्ष पवन गोयल, जिला महामंत्री रवि गुप्ता, विरेन्द्र गर्ग, लखन किशोर गुप्ता, सचिन गुप्ता, विष्णु अग्रवाल, नमित अग्रवाल, वैश्य अग्रवाल सभा समन्वय समिति की महिला जिलाध्यक्ष कुसुम अग्रवाल व विवेक गुप्ता ने भी वैश्य समाज बन्धुओं को महाराजा अग्रसैन जयंती पर शुभकानाएं देते हुए समाज को एकजुट होकर राष्ट्र की उन्नति के लिए काम करने का आह्वान किया।

इस दौरान नृत्य प्रतियोगिता, धर्म का ज्ञान धार्मिक प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने अपनी प्रतिभा का अनूठा प्रदर्शन करते हुए सबकी दाद बंटोरी। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण जादूगर शो व मोटू पतलू रहे। इस दौरान चंडीगढ़ से आये जादूगर सरताज एस के शर्मा ने एक से बढक़र एक हैरत अंगेज करतब दिखाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में बच्चों ने लक्की ड्रा में कई उपहार जीते। इस अवसर पर संस्था की ओर से वैश्य समाज के 300 परिवारों को महाराजा अग्रसैन की प्रतिमा उपहार स्वरूप भेंट की गई। इस अवसर पर अनिल गुप्ता, जेडी अग्रवाल, रंजन गुप्ता, दीपक बंसल, अंशुल अग्रवाल, शिवांक गुप्ता, मधुर गर्ग, अंजलि कंसल, आराधना गुप्ता, नेहा गोयल, आभा अग्रवाल एवं भारी संख्या में वैश्य समाजा के लोग मौजूद रहे।


विडियों समाचार