वैश्य समाज ने अग्रसेन चौक पर किया महाआरती का आयोजन

- सहारनपुर में महाराज अ्रगसेन चौक पर आयोजित महाआरती का दृश्य।
सहारनपुर [24CN]। अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के तत्वावधान में गागलहेड़ी कस्बे में अग्रसेन चौक पर महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आरती की गई।
गागलहेड़ी स्थित महाराजा अग्रसेन चौक पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डीसीजी क्रिमिनल राजीव गुप्ता ने कहा कि महाराज अग्रसेन अपने शासनकाल के कुशलतापूर्वक राज्य का संचालन करने वाले महाराजा थे। उन्होंने कहा कि हमें भी उनके पदचिन्हों पर चलकर अपने समाज को एकजुट कर आगे बढ़ाना होगा।
सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी महेंद्र बाबू गुप्ता ने कहा कि महाराज अग्रसेन ऐसे कर्मयोगी लोकनायक के साथ संतुलित एवं आदर्श समाजवादी व्यवस्था के निर्माता भी थे। उन्होंने अपने आदर्श जीवनक्रम से सकल मानव समाज को महानता का जीवन पथ दर्शाया।
अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पंकज गर्ग ने कहा कि महाराजा अग्रसेन ने मानवता का जो मार्ग हमें दिखाया, उस पर चलकर ही पूरे विश्व का कल्याण हो सकता है। जिलाध्यक्ष दिनेश गुप्ता ने कहा कि महाराजा अग्रसेन ने समाज के हर वर्ग को आगे बढ़ाने का काम किया।
मंडल अध्यक्ष संजय गुप्ता व नगराध्यक्ष पंकज सिंघल ने वैश्य बंधुओं से पांच जून को तालकटोरा स्टेडियम में होने वाले प्रतिनिधिमंडल सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी करने की अपील की।
इस अवसर पर रमन गुप्ता, निशांत गुप्ता, सुशील गुप्ता, संजय गुप्ता, प्रवीण गुप्ता, महेश गुप्ता, जनेश्वर गुप्ता, रामकुमार गुप्ता, आयुष गुप्ता, अमित गुप्ता, वत्सल गुप्ता, मधुर गुप्ता, अमित गर्ग, अनिल गुप्ता, अरविंद गुप्ता, सुलक्ष्य गुप्ता, विदित गोयल, अनुभव गुप्ता आदि मौजूद रहे।
