वैभव सूर्यवंशी ने किया बड़ा कारनामा, टी20 में ऐसा करने वाले बने वर्ल्ड क्रिकेट में इकलौते खिलाड़ी
भारतीय ए टीम अभी जितेश शर्मा की कप्तानी में कतर की राजधानी दोहा में चल रहे एशिया कप राइजिंग स्टार्स टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही है। टीम इंडिया ने अपने अभियान का आगाज काफी धमाकेदार तरीके से किया है, जिसमें उन्होंने यूएई के खिलाफ खेले गए मुकाबले को 148 रनों से अपने नाम किया। इस मैच में सभी की नजरें भारतीय टीम के 14 साल के बाएं हाथ के ओपनिंग बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी के प्रदर्शन पर थी और उन्होंने इसमें किसी को भी निराश नहीं किया। सूर्यवंशी ने यूएई के गेंदबाजों की जमकर खबर लेते हुए 42 गेंदों में 144 रनों की रिकॉर्ड पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 15 छक्के शामिल है। वैभव सूर्यवंशी अपनी इस पारी के दम पर एक बड़ा कारनामा भी करने में कामयाब हो गए।
टी20 में ऐसा करने वाले वर्ल्ड क्रिकेट में बने इकलौते खिलाड़ी
वैभव सूर्यवंशी को लेकर पूर्व वर्ल्ड क्रिकेट में उस समय से चर्चा देखने को मिल रही है, जब से उन्होंने आईपीएल 2025 में डेब्यू करने के बाद सिर्फ 35 गेंदों में शतकीय पारी खेली थी। इसके बाद से अब तक लगातार वैभव जहां भी खेलने गए हैं उनके प्रदर्शन को लेकर सबसे ज्यादा सभी की नजरें रहती हैं। वैभव ने एशिया कप राइजिंग स्टार्स में यूएई के खिलाफ मैच में अपना शतक सिर्फ 32 गेंदों में पूरा कर लिया था। इसी के साथ वैभव टी20 क्रिकेट में इकलौते ऐसे खिलाड़ी भी बन गए जो 35 या उससे कम गेंदों में 2 शतक लगाने में कामयाब हो सके। वैभव से पहले ये कारनामा कोई भी खिलाड़ी करने में कामयाब नहीं हो सका है। वहीं वैभव भारत की तरफ से टी20 क्रिकेट में अब सबसे कम गेंदों में शतकीय पारी खेलने के मामले में ऋषभ पंत के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं। इस लिस्ट में पहले नंबर पर उर्विल पटेल और अभिषेक शर्मा का नाम है जिन्होंने 28 गेंदों में शतकीय पारी खेली थी।
श्रेयस अय्यर को भी वैभव ने छोड़ दिया पीछे
भारतीय खिलाड़ी के तौर पर टी20 क्रिकेट में एक पारी में बाउंड्री के जरिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में अब वैभव सूर्यवंशी पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। यूएई के खिलाफ मैच में सूर्यवंशी ने अपनी पारी के 144 रनों में से 134 रन बाउंड्री के जरिए बनाए। इससे पहले ये रिकॉर्ड पुनीत बिष्ट के नाम पर था, जिन्होंने साल 2021 में मिजोरम के खिलाफ मैच में 126 रन अपनी पारी में बाउंड्री के जरिए बनाए थे, जबकि इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर श्रेयस अय्यर का नाम है जिन्होंने साल 2019 में सिक्किम के खिलाफ मैच में 118 रन बाउंड्री के जरिए बनाए थे। वहीं टी20 क्रिकेट में भारतीय खिलाड़ी के तौर पर एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में वैभव सूर्यवंशी अब संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं, जिसमें इस लिस्ट में पहले नंबर पर पुनीत बिष्ट का नाम है जिन्होंने मिजोरम के खिलाफ मैच में कुल 17 छक्के लगाए थे।
