एम. डी. प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए वाचस्पत्यम् 2024 कार्यक्रम का आयोजन

एम. डी. प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए वाचस्पत्यम् 2024 कार्यक्रम का आयोजन

गंगोह [24CN] : शोभित विश्वविद्यालय, गंगोह में आज दिनांक 05-01-2024 को कुँवर शेखर विजेंद्र आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर द्वारा एम. डी. शोधकर्ता प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए वाचस्पत्यम् 2024 कार्यक्रम का आयोजन।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कुलाधिपति श्री कुंवर शेखर विजेंद्र जी, शोभित विश्वविद्यालय, प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह कुलपति शोभित विश्वविद्यालय गंगोह, प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह कुलसचिव, संस्था के केयरटेकर सूफी जहीर अख्तर एवं आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विकास कुमार ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर एवं पुष्पार्चन किया। कार्यक्रम की शुरुआत में आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विकास कुमार शर्मा ने मुख्य अतिथि कुलाधिपति श्री कुंवर शेखर विजेंद्र जी को पुष्पगुच्छ भेट कर उनका स्वागत किया तत्पश्चात प्रो.(डॉ.) एस. के. पाठक ने कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह को पुष्पगुच्छ भेट कर उनका स्वागत किया एवं डॉ. नमित वशिष्ठ ने कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह को पुष्पगुच्छ भेट कर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ सतीश जैमिनी द्वारा किया गया।

इस अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह ने एम. डी. प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं का स्वागत करते हुए उन्हें अनेक शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। तत्पश्चात इस अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सफलता को कठिन परिश्रम के द्वारा ही प्राप्त किया जा सकता है।

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री कुंवर शेखर विजेंद्र जी ने अपने उद्बोधन में स्नातकोत्तर अध्येताओं जिसमें काया चिकित्सा, स्त्री एवं प्रसूति तंत्र चिकित्सा, शल्य चिकित्सा, संहिता एवं सिद्धांत विभाग, क्रिया शरीर रचना में प्रविष्ट छात्रों को अपने अपने विभाग में अनुसंधान को बढ़ाने एवं शोध कार्यक्रम को प्रोत्साहन करने के लिए प्रोत्साहित किया और सबको अस्वस्थ किया कि शोध करने के लिए कोई भी सुविधा आवश्यक रूप से उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने विद्यार्थियों के साथ आए अभिभावकों को भी छात्रों की शिक्षा एवं सुरक्षा दोनों ही पक्षों के संदर्भ में आश्वस्त किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में मेडिकल कॉलेज स्टाफ का पूर्ण सहयोग रहा।

 

 


विडियों समाचार