शिविर में श्रमिकों का कराया टीकाकरण

शिविर में श्रमिकों का कराया टीकाकरण
  • सहारनपुर में टीकाकरण शिविर का उद्घाटन करते संयुक्त आयुक्त उद्योग सिद्धार्थ यादव।

सहारनपुर [24CN] । लघु उद्योग भारती के तत्वावधान में आयोजित कोरोना वैक्सीन शिविर में औद्योगिक क्षेत्र के श्रमिकों व आसपास के ग्रामीणों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया गया। कामधेनु औद्योगिक क्षेत्र में आयोजित टीकाकरण शिविर का शुभारम्भ संयुक्त आयुक्त उद्योग सिद्धार्थ यादव ने किया। इस दौरान उद्यमियों ने संयुक्त आयुक्त उद्योग सिद्धार्थ यादव को कामधेनु औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। जिस पर संयुक्त आयुक्त सिद्धार्थ यादव ने रूपरेखा बनाकर शीघ्र ही समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिया।

लघु उद्योग भारती के जिलाध्यक्ष अनुपम गुप्ता ने कहा कि इस तरह के नि:शुल्क वैक्सीन शिविर जिले के प्रत्येक औद्योगिक क्षेत्र में लगने चाहिए। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए भी शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिला उपाध्यक्ष दिनेश माहेश्वरी, राजकमल अग्रवाल, सचिन अंकित कंसल, औद्योगिक क्षेत्र प्रभारी राजीव आनंद, नवीन सिंघल, नीरज मिड्ढा, किशन सिंघल, हंस कुमार, मिनल अग्रवाल, सुनित जाजू, देवेंद्र गुप्ता, वरूण अग्रवाल, संजय, गोपाल बंसल आदि मौजूद रहे।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे