नई दिल्ली। कोरोना वैक्सीन को लेकर युवाओं में उत्साह के बीच एक मई से शुरू होने जा रहा टीकाकरण अभियान तो खैर आशंकाओं में घिरा ही है। जिस तरह राज्यों ने हाथ खड़े किए हैं और कुछ राज्यों में केंद्र सरकार के खाते से ही नया अभियान शुरू करने की कोशिश हो रही है, उससे पहले से चल रहे टीकाकरण पर भी असर दिख सकता है।

टीके की उपलब्धता बन रही बड़ा संकट

45 साल से ऊपर के लोगों के साथ-साथ हेल्थ केयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए केंद्र की ओर भेजी जा रही वैक्सीन में लगातार कमी आ रही है। माना जा रहा है कि राज्यों के पास जो स्टाक बचा है, वह बमुश्किल दो-तीन दिन ही चल पाएगा। यानी केंद्र सरकार को उससे पहले ही नई खेप पहुंचानी होगी।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने वैक्सीन की कमी नहीं होने का फिर किया दावा

देश के विभिन्न भागों से वैक्सीन कमी के कारण लोगों के वापस लौटने की आ रही खबरों के बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को वैक्सीन की कमी नहीं होने के दावे को दोहराया है। मंत्रालय के अनुसार बुधवार तक 15 करोड़ से अधिक डोज लगने के बावजूद राज्यों के पास एक करोड़ छह लाख डोज बची हुई है और 20 लाख 80 हजार डोज एक-दो दिन में मिल जाएगी।

केंद्र के आंकड़ों में भी झलक रही है डोज की कमी

दूसरा पहलू यह भी है कि बुधवार को वैक्सीन की लगभग 21 लाख ही डोज लग पाई। यदि 40-42 लाख प्रतिदिन की डोज की रफ्तार से वैक्सीन दी जाए, तो यह दो-तीन दिन में ही खत्म हो जाएगी। तीन दिन पहले स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों में भी राज्यों के पास एक करोड़ से अधिक डोज होने का दावा किया गया था, लेकिन तब यह बताया गया था कि अतिरिक्त 80 लाख डोज दो-तीन दिनों में राज्यों को मिल जाएगी। जाहिर है अगले दो-तीन दिनों में राज्यों को मिलने वाली डोज अब एक चौथाई रह गई है, जो वैक्सीन की कमी की ओर इशारा करती है।

45 से ऊपर के टीकाकरण पर मंडराती आशंकाएं

45 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए वैक्सीन की लगातार होती कमी के बीच निजी वैक्सीन सेंटर के दरवाजे उनके लिए बंद होने से उनकी समस्याएं और बढ़ जाएंगी। सरकार ने साफ कर दिया कि निजी केंद्रों पर उन्हें अब वैक्सीन नहीं मिलेगी।

बड़ी उम्र के लोगों को दूसरी डोज के लिए सरकारी टीकाकरण केंद्र खोजने की करनी होगी जद्दोजहद

45 साल से अधिक उम्र के लोगों को दूसरी डोज लेने के लिए सरकारी वैक्सीनेशन सेंटर ढूंढना होगा। साथ ही यह भी पता करना होगा कि जिस वैक्सीन की पहली डोज उन्हें लगी थी, वह उस सरकारी केंद्र पर मौजूद है भी या नहीं।

किसी भी राज्य ने 18 से 45 साल के लोगों के लिए टीकाकरण शुरू करने का नहीं किया एलान

अभी तक किसी भी राज्य ने 18 से 45 साल के लोगों के लिए टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू करने का एलान नहीं किया है। विभिन्न राज्यों ने वैक्सीन मुफ्त देने का एलान तो कर दिया है, लेकिन वह यह नहीं बता पा रहे हैं कि इसके लिए राज्य में कितने वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं और वहां कितनी वैक्सीन, कब से उपलब्ध होगी।

दिन, समय और स्थान सुनिश्चित किए बिना किसी को नहीं दी जाएगी वैक्सीन

कोविन प्लेटफार्म पर ये सारी जानकारी देने के बाद ही लोगों को संबंधित केंद्र पर जाने का दिन और समय दिया जाएगा। केंद्र सरकार ने साफ कर दिया कि कोविन प्लेटफार्म पर पहले से दिन, समय और स्थान सुनिश्चित किए बिना किसी को वैक्सीन नहीं दी जाएगी।