टी-१० चैम्पियनश्पि के लिए उत्तराखंड की टीम घोषित

टी-१० चैम्पियनश्पि के लिए उत्तराखंड की टीम घोषित
  • सहारनपुर में उत्तराखंड की टीम के कप्तान चिराग त्यागी का फाइल फोटो।

सहारनपुर। नेशनल टी-10 क्रिकेट चैम्पियनशिप के दूसरे चरण का आगाज 15 अक्टूबर को होगा जिसमें उत्तराखंड टीम कप्तान चिराग त्यागी के नेतृत्व में मैदान में उतरेगी।

उक्त जानकारी देते हुए टी-10 क्रिकेट एसोसिएशन के सलाहकार विजयपाल त्यागी ने बताया कि आगामी 15 अक्टूबर को आयोजित होने वाली टी-10 क्रिकेट चैम्पियनशिप में उत्तराखंड के अलावा नौ अलग-अलग राज्यों की टीमें हिस्सा लेंगे। उत्तराखंड टी-10 के अध्यक्ष रवीश त्यागी ने बताया कि प्रदेश की टीम का चयन सभी मानकों को ध्यान में रखते हुए किया गया है।

उन्होंने बताया कि टीम के कप्तान चिराग त्यागी व उपकप्तान हिमांशु सैनी होंगे। इसके अलावा टीम में शुभम चौधरी, शांतनु सैनी, मंथन त्यागी, मुकुल त्यागी, आदित्य सहगल, राजशेखर मलिक, मनु प्रताप, सिद्धार्थ, रोहित, रोहित त्यागी, करण, साद कुरैशी, आर्यन, मोहित तंवर, गुरदीप सिंह व आयुष सिंह को शामिल किया गया है।

 


विडियों समाचार