लवजिहाद मामले मे उत्तराखंड पुलिस सिरसिला के प्रधान को उठा कर ले गयी

लवजिहाद मामले मे उत्तराखंड पुलिस सिरसिला के प्रधान को उठा कर ले गयी

नकुड 10 नवबंर इंद्रेश। कोतवाली क्षेत्र के सिरसिला गांव में लवजिहाद मामले में देहरादून पुलिस सिरसिला के ग्राम प्रधान को उठाकर ले गयी है। हांलाकि पुलिस को लापता किशोरी के बारे मे अभी तक कोई सुराग नही मिला है।

बीती रात देहेरादून के नेहेरू कालोनी थाने की पुलिस यंहा आयी। उत्तराखंड पुलिस ने लवजिहाद के इस मामले में आरोपी को शरण देने के आरोप मे ग्राम प्रधान शोयब को उठा लिया। लापता किशोरी के परिजनो का आरोप था कि आरोपी ने सोनू के नाम से अपने आप को हिंदु बताते हुए लडकी को अपने जाल मे फंसाया था। उन्होंने ग्राम प्रधान शोयब पर भी आरोपी लडके को शरण देने व किशोरी को गायब कराने के आरोप लगाये थे। विहिप व बजरंगदल नेता व कार्यकर्ता विगत दो दिनो से स्थानीय पुलिस पर लापता दलित किशोरी को बरामद कराने के लिये दबाव बना रहे थे।

स्थानीय पुलिस का कहना था कि इस मामले मे देहेरादून में लडकी की गुमशुदगी दर्ज है। इसलिये उत्तराखंड पुलिस ही कार्रवाई करेगी। हिुदु संगठन अंबेहेटा के तत्तकालीन चौकी इंचार्ज पर भी लापरवाही बरतने व गुमराह करने के आरोप लगा रहे थे। उत्तराखंड पुलिस के एक्शन मे आने व सिरसिला के ग्राम प्रधान शोयब को उठा लेने के बाद इस मामले का स्थानीय स्तर पर पटाक्षेप हो गया है। उत्तराखंड पुलिस ने कहा है कि एक-दो दिनो मे ही वे लापता लडकी को बरामद कर लेगे।