लव जिहाद मामले मे प्रधान की निशानदेही पर उत्तराखंड पुलिस ने पिडित लडकी बरामद की

नकुड [इंद्रेश]। लवजिहाद के मामले मे चर्चा मे आया कोतवाली क्षेत्र के सिरसिला गांव प्रधान को देहेरादून पुलिस द्वारा हिरासत मे लेने के बाद लवजिहाद की शिकार लडकी को देहरादून पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस ने लडकी को उसके परिजनो के सुपुर्द कर दिया है।

देहेरादून पुलिस ने इस मामले में सिरसिला के प्रधान शोयब को हिरासत में ले लिया था। उत्तराखंड पुलिस प्रधान को देहरादून ले गयी थी। बताया जाता है कि प्रधान से मिली जानकारी के बाद उत्तराखडं पुलिस ने लापता लडकी को बरामद कर लिया है। पुलिस ने लडकी को उसके परिजनो को सोंप दिया है।

गौरतलब है कि हिन्दू संगठनो ने ग्राम प्रधान पर आरोपी युवक व लडकी को भगाने मे प्रधान की भुमिका पर सवाल खडे किये थे । साथ ही अंबेहेटा चौकी के तत्कालीन प्रभारी विकास चारण की कार्यप्रणाली भी सवालो के घेरे मे थी। हिंदु संगठनो का आरोप था कि विकास चारण लगातार लडकी के परिजनो व हिंदु संगठनो को भम्रित करने का प्रयास करते रहे । जबकि परिजन पहले से ही प्रधान की गतिविधि को संदिग्ध बता रहे थे।