Uttarakhand Chamoli Glacier Tragedy Rescue Operation: चमोली आपदा में अब तक मिले 62 शव, टनल में जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन
देहरादून। चमोली जिले के तपोवन में विष्णुगाड हाइड्रो प्रोजेक्ट की मुख्य टनल से अब तक 13 शव मिल चुके हैं। एक शव रैणी इलाके में मिला। आपदा में लापता व्यक्तियों में से 62 शव और 28 मानव अंग बरामद किए जा चुके हैं। इनमें से 34 शवों की शिनाख्त की जा चुकी है। आपदा आने से पहले टनल के भीतर काम करने गए व्यक्तियों के स्वजन रेस्क्यू में बार-बार बाधा आने से खफा हैं। शुक्रवार को एक बार फिर से टनल में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो गया है।
LIVE Updates
– उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने कहा चमोली आपदा में अब तक 62 शव बरामद हो चुके हैं।
रेस्क्यू अपडेट
कुल लापता – 203
शव बरामद – 62
अब तक शिनाख्त- 34
मानव अंग बरामद -28
अब भी लापता- 142
गुमशुदगी दर्ज- 204
डीएनए सैंपल लिए- 105