बीसीसीआई की कूच बिहार ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश की अंडर-19 मुकाबला

बीसीसीआई की कूच बिहार ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश की अंडर-19 मुकाबला
  • सहारनपुर में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान करते अतिथिगण।

सहारनपुर। बीसीसीआई की कूच बिहार ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश की अंडर-19 टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए छत्तीसगढ़ की टीम को 7 विकेट से हरा दिया। इस मैच में शानदार बोलिंग कर 9 विकेट लेने वाले सहारनपुर निवासी अयान अकरम को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। बिहारीगढ़ की सुंदरपुर स्थित सॉलिटेयर क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे हैं बीसीसीआई की कूच बिहार ट्रॉफी के चैथे दिन उत्तर प्रदेश ने छत्तीसगढ़ के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 9 विकेट से जीत दर्ज की।

चार दिवसीय मुकाबले में छत्तीसगढ़ की टीम अपनी दूसरी पारी में 250 रन पर सभी विकेट गंवा बैठी। छत्तीसगढ़ के लिए विकल्प ने 67 और फैज ने 40 रन बनाए। उत्तर प्रदेश की गेंदबाजी की ओर से रवि सैनी ने 4, अयान अकरम ने 3, यश ने 2 और कार्तिके ने 1 विकेट अपने नाम किया। उत्तर प्रदेश को लक्ष्य के रूप में केवल 63 रन का आसान टारगेट मिला, जिसे उन्होंने सिर्फ 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया। शतनु ने 35 और भव्य गोयल ने 12 रन बनाए और अनमोल नौसरान 9 रन के साथ नाबाद रहे। मैच में बीसीसीआई के रेफरी अलिंद नायडू, अंपायर अक्षय जांबलेकर और संदीप वासुदेव चव्हाण रहे।

मैनुअल स्कोरिंग प्रशांत चतुर्वेदी और ऑनलाइन स्कोरिंग एसपी सिंह ने की। वीडियो एनालिस्ट के रूप में ऋषि कपूर और सतीश अवस्थी रहे। मैच के आयोजन में सॉलिटेयर क्रिकेट ग्राउंड के डायरेक्टर डॉ. सैयद फैसल, एसडीसीए के चेयरमैन मोहम्मद अकरम, अध्यक्ष राजीव गुप्ता, सचिव लतीफ उर रहमान, उपाध्यक्ष परविंदर सिंह, कोषाध्यक्ष पाली कालड़ा, संरक्षक अमर गुप्ता, राज कुमार राजू, एसडीसीए के मीडिया प्रभारी सैयद मशकूर, यूपीसीए कमेटी सदस्य साजिद उमर, जॉइंट सेक्रेटरी महेश शर्मा, भूपेंद्र कच्छल, विनय कुमार, सत्यम शर्मा, रवि सिंघल, योगेश गुप्ता, राकेश शर्मा, रणधीर कपूर, राजीव गोयल टप्पू, विक्रांत चैधरी, आमिर कुरैशी, अर्जुन चैहान, आदिल खान, भावना तोमर, तनवीर खान, संजय विश्वकर्मा, शोएब अहमद, सचिन सैनी, पीयूष, राणा, रविश राठी, अर्जुन कुमार, अंजर अली, राज शेखर, राव मुजीब, अक्षय चैहान, आयुष चैधरी, प्रिंस पटेल, ललित पंवार और मृदुल गर्ग ने आयोजन में सहयोग प्रदान किया।