योगी सरकार के निशाने पर यूपी के मदरसे, अब ATS करेगी जांच, पत्र मिलने से मचा हड़कंप

योगी सरकार के निशाने पर यूपी के मदरसे, अब ATS करेगी जांच, पत्र मिलने से मचा हड़कंप

बहराइच। नेपाल सीमा से सटे अवैध मदरसे योगी सरकार के रडार पर आ गए हैं। एक साल पहले कराए गए सत्यापन के दौरान 491 गैर-मान्यता प्राप्त मदरसे पाए गए थे, जिनकी जांच अब एटीएस (एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड) को सौंपी गई है। निदेशक से पत्र प्राप्त होने के बाद प्रशासन में हलचल मच गई है, और जल्द ही एटीएस की जांच शुरू होने की उम्मीद है।

नेपाल सीमा के पास स्थित जिलों में अल्पसंख्यक विभाग के पास 290 मान्यता प्राप्त और 11 सहायता प्राप्त मदरसों की जानकारी थी। सितंबर 2023 में सरकार के निर्देश पर गैर-मान्यता प्राप्त मदरसों का सत्यापन शुरू हुआ। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संजय मिश्र के नेतृत्व में सदर तहसील क्षेत्र का सत्यापन किया गया, जबकि अन्य क्षेत्रों में एसडीएम की अगुआई में टीमों ने मदरसों की जांच की।

सत्यापन में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं, जिससे जांच को लेकर प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों में सतर्कता बढ़ गई है।

Jamia Tibbia