मानवीय संवेदनाओं के साथ तीनों के साथ खड़ा है उत्तर प्रदेश: योगी
हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड में बादल फटने व अतिवृष्टि से हुई है अधिक हानि: मुख्यमंत्री
सहारनपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड में बादल फटने व अतिवृष्टि होने के कारण अत्यधिक त्रासदी हुई है। ऐसे में हमें इन राज्यों के प्रति संवेदना रख पीडि़तों के लिए अधिक से अधिक मदद के लिए आगे आना चाहिए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज कार्यक्रम स्थल पर पत्रकारों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पंजाब, उत्तराखंड व हिमाचल प्रदेश में जिस प्रकार त्रासदी की घटनाएं हुई हैं, उससे पूरे देश को अत्यधिक संवेदनशील होना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक भारत-श्रेष्ठ भारत अभियान के तहत यह कार्यक्रम चल रहा है। उन्होंने कहा कि पीडि़त राज्यों के लिए मानवता के नाते अत्यधिक संवेदनाएं रखकर हमें उनकी सहायता करनी चाहिए। इसी कड़ी में आज वहां यहां पहुंचे हैं तथा पीडि़तों की सहायता के लिए राहत सामग्री से भरे वाहनों को रवाना किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश व पंजाब सहारनपुर जनपद से लगते हुए राज्य हैं। इसलिए यहां से वाहनों को रवाना किया जा रहा है। जबकि कुछ वाहनों को हल्द्वानी से उत्तराखंड के लिए रवाना किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में भी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों को हरसंभव सहायता मुहैया कराई जा रहा है और जलभराव के चलते नष्ट हुई फसलों का आंकलन कराकर सर्वे के बाद किसानों को नुकसान का उचित मुआवजा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भी बाढ़ नियंत्रण के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। बिजनौर से लेकर बलिया तक राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर किए जा रहे हैं जिससे कोई भी व्यक्ति बाढ़ व जलभराव से प्रभावित न हो।
