निवेशकों की पहली पंसद बन रहा है उत्तर प्रदेश: सुनील कुमार

निवेशकों की पहली पंसद बन रहा है उत्तर प्रदेश: सुनील कुमार

पारदर्शिता के साथ पात्रों को मिल रहा है योजना का लाभ
प्रभारी मंत्री ने प्रेस वार्ता में गिनवाई प्रदेश व जनपद की उपलब्धियां

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग तथा प्रभारी मंत्री सुनील कुमार शर्मा ने प्रदेश सरकार के आठ वर्ष पूरे होने पर कम्पनी बाग में आयोजित प्रदर्शनी का शुभारंभ करने के साथ ही सबका साथ, सबका विकास, उत्कृष्ट के आठ वर्ष पुस्तिका का विमोचन भी किया। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने प्रेस वार्ता के माध्यम से राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का भी बखान किया।

कम्पनी बाग में पत्रकारों से वार्ता करते हुए प्रभारी मंत्री सुनील कुमार शर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश होने के पथ पर तेजी से अग्रसर है। आज निवेशकों की पहली पंसद उत्तर प्रदेश है, जिससे उत्तर प्रदेश जल्द ही 01 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था वाला प्रदेश बनने वाला है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था के साथ ही विद्युत व्यवस्था भी बेहतर हुई है। आमजन को भयमुक्त वातावरण के साथ ही बेहतर कनेक्टिविटी भी उपलब्ध कराई जा रही है। अपराधियों के विरूद्ध सरकार जीरो टोलरेंस की नीति पर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के प्रत्येक जिले में मेडिकल कॉलेज बनाने का कार्य किया जा रहा है जिससे आमजनमानस को स्वास्थ्य सुविधा के दृष्टिगत बेहतर लाभ दिया जाएगा। प्रत्येक वर्ग को बिना किसी भेदभाव के पूर्ण पारदर्शिता के साथ रोजगार मुहैया कराए जा रहे है। बिचौलियों को समाप्त कर डीबीटी के माध्यम से प्रत्येक पात्र को जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। प्रदेश केन्द्र सरकार की विभिन्न लाभकारी योजनाओं में प्रथम स्थान पर है। सरकार द्वारा आईटी क्षेत्र में सराहनीय कदम उठाए जा रहे है। ओडीओपी के तहत स्थानीय उद्यमियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। प्रदेश में सुशासन एवं सुरक्षा का बेहतर उदाहरण प्रयागराज महाकुम्भ की सफलता है।

नगर विधायक राजीव गुम्बर ने कहा कि सरकार जो कहती है उसे पूर्ण करती है। महिलाओं को सुरक्षा, गरीबों को आवास देने के साथ ही प्रत्येक पात्र को पारदर्शिता के साथ योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं से युवाओं, महिलाओं, उद्यमियों, गरीबों एवं किसानों का भविष्य बदल रहा है।
विधायक नकुड़ मुकेश चौधरी ने कहा कि पंक्ति में अंतिम छोर पर खडे पात्र व्यक्ति को भी योजनाओं के लाभ से आच्छादित किया जा रहा है। गरीब कल्याण के साथ ही सरकार सुरक्षा की गारंटी दे रही है।

विधायक रामपुर मनिहारान देवेन्द्र निम ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश सबसे ज्यादा हाईवे एवं एक्सप्रेस-वे बनाने वाला प्रदेश बन रहा है। स्वास्थ्य सुविधाओं के दृष्टिगत प्रत्येक जनपद में मेडिकल कॉलेज बनाए जा रहे है। किसानों के हित में बंद पड़ी चीनी मिलों के चालू कराने के साथ ही संचालित चीनी मिलों का विस्तारीकरण किया गया है।

विधायक गंगोह कीरत सिंह ने कहा कि सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पंहुचाने का कार्य किया जाएगा। सरकार ने विकास के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए है। महापौर डॉ.अजय सिंह ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश राजस्व में आधिक्य वाला प्रदेश बना है। प्रभारी मंत्री सुनील कुमार शर्मा व जनप्रतिनिधियों द्वारा सीएम युवा उद्यमी, खादी ग्रामोद्योग, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, सेवायोजन, आंगनवाडी, मुख्यमंत्री आवास योजना, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के लाभार्थियों को चौक वितरण, ऋण वितरण, प्रमाण पत्र, आवास की चाबी एवं सहायक उपकरण वितरित किए गये।
कार्यक्रम में हिन्दु कन्या इण्टर कॉलेज एवं जेबीएस कन्या इण्टर कॉलेज की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गयी। इससे पूर्व प्रभारी मंत्री सुनील कुमार शर्मा ने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा सरकार की योजनाओं व उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन किया तथा विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉलों का अवलोकन कर योजनाओं व उत्पादों की जानकारी ली।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष मांगेराम चौधरी, जिलाधिकारी मनीष बंसल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण, जिलाध्यक्ष भाजपा महेन्द्र सैनी, मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन, महानगर अध्यक्ष शीतल बिश्नोई, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ.अर्चना द्विवेदी, जिला सूचना अधिकारी दिलीप कुमार गुप्ता सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी तथा भारी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।


विडियों समाचार