सर्दी से बचाव हेतू जरूरत मंद लोगों को उ0 प्र0 जनकल्याण मंच ने कम्बल व जर्सीयो का किया वितरण

सर्दी से बचाव हेतू जरूरत मंद लोगों को उ0 प्र0 जनकल्याण मंच ने कम्बल व जर्सीयो का किया वितरण
  • कम्बल व जर्सीयों के साथ जरूरत मंद लोग

देवबंद [24CN]: उत्तर प्रदेश जन कल्याण मंच द्वारा मंच प्रदेश अध्यक्ष चौधरी ओमपाल सिंह के नेतृत्व में महिला पदाधिकारीयों ने सर्दी से बचाव हेतू जरूरत मंद बच्चों व महिलाआंे को कम्बल एवं जर्सीयों किया वितरण किया।

इस दौरान चौधरी ओमपाल सिंह ने कहा के नर सेवा सर्वश्रेष्ठ सेवा है हर इंसान को सेवा जरूर करनी चाहिए, जिससे जरूरतमंदों की जरूरतें पूरी होती रहे और वह अपने को समाज से अलग न समझे। उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश जन कल्याण मंच समय-समय पर  जरूरत के हिसाब से जरूरतमंदों की मदद करता रहता है और मंच का उद्देश्य भी यही है। उन्होने कहा कि आज के इस कार्यक्रम में इस्लामिया कॉलेज ग्रुप का भी सहयोग रहा उन्होने कालेज चेयरमैन अजीमउल हक का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सीमा धीमान, रेखा, बबली, अनीता धीमान, सुषमा, नरेश, सुनीता, सुधा रानी, आदि मौजूद रही।

Jamia Tibbia