उ0 प्र0 जनकल्याण मंच ने गरीब व असहाय लोगों को बांटे गर्म कपडे
- सामाजिक संगठन उत्तर प्रदेश जनकल्याण मंच द्वारा गरीब व असहाय लोगों को ठंड से बचाने के लिये गर्म कपडे वितरित किये गये।
देवबंद [24CN] : इस अवसर पर मंच के प्रदेश अध्यक्ष चैधरी ओमपाल सिंह, संयोजक डा0 बी0पी0 सिंह ने सयुंक्त रूप से कहा कि विधवा महिलाओं तथा असहाय लोगों को मंच द्वारा 50 कंबल व 5 रजाई वितरित की गई। उन्होने कहा कि इस प्रकार के कार्यो से ईश्वर प्रसन्न होते है और परिवार पर आने वाली विपत्तियों से भी बचाव होता है। इस दौरान नसीम अल्वी, जयप्रकाश पाल, मुस्तकीम, नरेश धीमान, सुनील धीमान, सरफराज, वाजिद अली, पवन कुमार आदि मौजूद रहे।
