Delhi Traffic Advisory: दिल्ली में जगह-जगह रूट डायवर्जन, सफर के लिए इन मार्गों का करें इस्तेमाल

Delhi Traffic Advisory: दिल्ली में जगह-जगह रूट डायवर्जन, सफर के लिए इन मार्गों का करें इस्तेमाल

नई दिल्ली । तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर किसानों का धरना प्रदर्शन मंगलवार को 20वें दिन में प्रवेश कर गया। कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन की कड़ी में हजारों किसान सिंघु, टीकरी व ढांसा बॉर्डर पर जमा हैं। वहीं, किसानों के प्रदर्शन के कारण दिल्ली-एनसीआर में कई जगहों पर जाम लगा रहा है। दिल्ली यातायात पुलिस ने लोगों से कहा है कि नोएडा और गाजियाबाद की ओर से जाने वाले सतर्क रहें, क्योंकि गाजीपुर बॉर्डर किसानों के प्रदर्शन के चलते बंद है। ऐसे में वाहन चालक विकल्प के तौर पर दिल्ली जाने के लिए चिल्ला बॉर्डर, आनंद विहार, डीएनडी, अप्सरा बॉर्डर और भोपुरा बॉर्डर का रास्ता अपना सकते हैं। दिल्ली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबि, किसानों के प्रदर्शन के चलते सिंघु, औचंडी, पियाऊ मनियारी के साथ मंगेश बॉर्डर को भी बंद रखा गया है। ऐसे में दिल्ली यातायात पुलिस की सलाह है कि जाम से बचने के लिए लामपुर, साफियाबाद, सबोली और सिंघु स्कूल टोल टैक्स वाले रास्ते का विकल्प चुनें।

इससे पहले धरने पर बैठे आंदोलनकारियों ने सोमवार को लगातार दूसरे दिन भी दिल्ली-जयपुर हाईवे को जाम रखा। हाईवे पर जयपुर से दिल्ली जाने वाली लेन पूरी तरह से बंद रही, वहीं दिल्ली से जयपुर जाने वाली लेन पर भी बेहद धीमी गति से ही ट्रैफिक को निकाला जा रहा है। हाईवे पर यातायात बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है।

किसानों के समर्थन में विभिन्न संगठनों के लोग रविवार को राजस्थान के शाहजहांपुर में एकत्रित हुए थे तथा दिल्ली कूच के लिए निकले थे। स्वराज इंडिया के अध्यक्ष योगेंद्र यादव सहित अन्य संस्थाओं के लोगों ने आंदोलन की बागडोर संभाली हुई है। आंदोलनकारी जिला की सीमा से लगते राजस्थान के जय¨सहपुर खेड़ा बार्डर पर पहुंचे थे। यहां पर तैनात भारी पुलिस बल व अर्धसैनिक बल के जवानों ने उन्हें आगे जाने की अनुमति नहीं दी। इसके बाद करीब 2 बजे आंदोलनकारियों ने हाईवे को जाम कर दिया था।

आंदोलनकारियों ने हाईवे पर ही जयपुर से दिल्ली जाने वाली लेन पर अपना टेंट लगा दिया तथा रातभर वहीं पर रहे। हाईवे पर दिल्ली से जयपुर जाने वाली लेन पर तो ट्रैफिक चल रहा है, लेकिन जयपुर से दिल्ली जाने वाली लेन बंद है।


विडियों समाचार