आईसीसीसी में एआई तकनीक का उपयोग करें: नगरायुक्त

आईसीसीसी में एआई तकनीक का उपयोग करें: नगरायुक्त
  • सहारनपुर में कंट्रोल रुम का निरीक्षण करते नगरायुक्त शिपू गिरि।

सहारनपुर। नगरायुक्त शिपू गिरि ने आज शाम नगर निगम कंट्रोल रुम और आईसीसीसी का निरीक्षण किया। उन्होंने आईजीआरएस पोर्टल पर आने वाली शिकायतों और उनके निस्तारण की प्रगति की समीक्षा भी की। उन्होंने आईसीसीसी के कार्यो में एआई तकनीक का उपयोग करने को भी कहा।

नगरायुक्त शिपू गिरि ने कंट्रोल रुम प्रभारी व सहायक नगरायुक्त जेपी यादव के साथ कंट्रोल रुम का निरीक्षण करते हुए आईसीसीसी के साथ कंट्रोल रुम को इंटीग्रेटेड करने के लिए अनेक सुझाव दिए। उन्होंने शिकायतों के निस्तारण की प्रक्रिया को और प्रभावी बनाने के लिए सॉफ्टवेयर को अपडेट कराने दिशा निर्देश दिए। उन्होंने आईसीसीसी में स्क्रीन पर गोगा महाड़ी व उसके निकट सरोवर की स्थिति का भी अवलोकन किया।

नगरायुक्त ने कहा कि प्रत्येक क्षेत्र में एआई का प्रयोग बढ़ रहा है। एआई तकनीक से आईसीसीसी मॉनीटरिंग के कार्य को और अधिक प्रभावी बनाया जा सकता है। उन्होंने एआई तकनीक का उपयोग करने के निर्देश दिए। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि नगर निगम में जितने भी साफ्ट वेयर कार्य कर रहे हैं उनका एक ईआरपी मॉडयूल तैयार कर आईसीसीसी के साथ इंटीग्रेट करें ताकि एक प्लेट फॉर्म पर ही उसका परीक्षण किया जा सके।

नगरायुक्त ने आईसीसीसी में तैनात टैªफिक पंुलिसकर्मियों को प्रमुख चैराहों पर बिना हैलमेट वाहन चलाने व थ्री राइडिंग करने के अलावा रेड लाइट व अन्य नियमों का उल्लंघन करने वालों पर शिकंजा कसते हुए उनके चालान करने के भी निर्देश दिए। इस दौरान निगम के आईटी आॅिफसर मोहित तलवार व एनईसी के प्रोजेक्ट मैनेजर अमरेंद्र प्रताप आदि भी मौजूद रहे।

Jamia Tibbia