UP के स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह ने अपने विभाग के खिलाफ CM योगी को लिखा पत्र, यह की मांग

UP के स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह ने अपने विभाग के खिलाफ CM योगी को लिखा पत्र, यह की मांग

लखनऊः उत्तर प्रदेश के सरकार के स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर अपने विभाग के खिलाफ चिट्ठी लिखी। जिसमें उन्होंने अफसरों के खिलाफ शिकायत की है। ई-टेंडरिंग प्रक्रिया को रोककर पैसे भेजने का मामला सामने आने पर उन्होंने यह कदम उठाया है। इसके साथ ही उन्होंने दोषी अफसरों पर कार्यवाई करने की मांग की है।

उन्होंने पत्र में लिखा की NPCDCS  कार्यक्रम के तहत फैमिली फोल्डर तथा व्यक्तिगत स्वास्थ्य कार्ड के लिए वित्तीय वर्ष 2019-20 को एक निविदा आमंत्रित की गई थी। जिसमें लक्ष्मी आफसेट को L-1 पात्र होने पर कार्य दिया जाना था। मगर अभी तक कार्य नहीं दिए गए हैं। मेंरे पूछे जाने पर बताया गया कि तत्कालीन कार्यकारी सचिव/ अध्यक्ष ने टेंडर को रोककर जनपदों को धनराशि भेजने के मौखिक निर्देश दिए हैं।

उन्होंने आगे लिखा कि जांच में पता चला कि पत्रावली तो सचिव को प्रस्तुत ही नहीं की गई है। इस तरह का आदेश कार्य कार्यप्रणाली की पारदर्शिता पर सवाल खड़े करता है। उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि इस पूरे प्रकरण की जांच आप स्वयं करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाही करें।

Jamia Tibbia