राज्य सभा में CISF की तैनाती के मुद्दे पर हंगामा, नड्डा बोले- सदन नहीं चलने दे रहा विपक्ष

राज्य सभा में CISF की तैनाती के मुद्दे पर हंगामा, नड्डा बोले- सदन नहीं चलने दे रहा विपक्ष

संसद का मानसून सत्र चल रहा है। भारी हंगामे के चलते लोकसभा को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। राज्य सभा में CISF की तैनाती के मुद्दे पर पर जमकर हंगामा हुआ। नेता प्रतिपक्ष और उप सभापति के बीच मंगलवार को बहस हुई है। केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि विपक्ष सदन को नहीं चलने दे रहा है।

CISF की तैनाती संसद की गरिमा के खिलाफ- विपक्ष

मंगलवार को विपक्ष ने CISF कर्मियों की सदन में मौजूदगी पर आपत्ति जताई है। इसे संसद की गरिमा के खिलाफ बताया है। सांसदों ने नारेबाजी की और नियम 267 के तहत SIR पर चर्चा की मांग को लेकर हंगामा किया।

2 बजे तक राज्य सभा स्थगित

राज्य सभा में विपक्षी दलों के सांसदों ने बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) और संसद में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की तैनाती को लेकर जोरदार हंगामा किया, जिसके चलते सदन की कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित करना पड़ा।

बहस से क्यों बच रही सरकार- प्रियंका गांधी

वहीं, प्रियंका गांधी ने कहा कि राहुल गांधी हमेशा सेना का सम्मान करते हैं। उनके हर भाषण में सेना का सम्मान दिखता है। सत्ता से सवाल पूछना उनका कर्तव्य है क्योंकि वह विपक्ष के नेता है। हम जिन मुद्दों पर बहस करना चाह रहे हैं। सरकार उसके लिए तैयार नहीं है सरकार क्यों बहस से बच रही है। सरकार के अंदर क्यों घबराहट है?


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *