MCD Meeting में स्थायी समिति के गठन की मांग को लेकर हंगामा, भाजपा पार्षद महापौर के आसन के सामने पहुंचे

MCD Meeting में स्थायी समिति के गठन की मांग को लेकर हंगामा, भाजपा पार्षद महापौर के आसन के सामने पहुंचे
  • MCD Meeting बुधवार को दिल्ली नगर निगम की बैठक में जमकर हंगामा देखने को मिला है। भाजपा पार्षद स्थायी समिति के गठन की मांग को लेकर महापौर के आसन के सामने पहुंच गए। नेता प्रतिपक्ष राजा इकबाल सिंह ने कहा कि निगम में आप जनहित के मुद्दे पर शार्ट नोटिस नहीं लगाया बल्कि ट्रांसफर पोस्टिंग पर का शार्ट नोटिस लगाया।

नई दिल्ली। बुधवार को दिल्ली नगर निगम की बैठक में भाजपा और कांग्रेस के पार्षदों ने वार्ड कमेटी के गठन की मांग की है। इस दौरान सदन में जमकर हंगामा देखने को मिला है। वहीं नेता प्रतिपक्ष राजा इकबाल सिंह ने कहा कि निगम में आप जनहित के मुद्दे पर शार्ट नोटिस नहीं लगाया, बल्कि ट्रांसफर पोस्टिंग पर का शार्ट नोटिस लगाया।

इसके अलावा भाजपा पार्षदों ने प्रधानमंत्री को पनौती बोलने पर भी भाजपा पार्षदों ने हंगामा किया। स्थायी समिति की मांग को लेकर भाजपा पार्षद महापौर के आसन के सामने पहुंच गए। आम आदमी पार्टी की पार्षद प्रीति ने नालों की सफाई का भी मुद्दा सदन में उठाया। उन्होंने कहा पीडब्लूडी के नालों की स्थिति इतनी खराब है, उन पर पैदल चल सकते हैं। नालों की सफाई नहीं हो रही है।


विडियों समाचार