संसद मे नीट को लेकर फिर हंगामा, राहुल गांधी ने लोकसभा में की एक दिन की चर्चा की मांग
संसद में आज कार्यवाही फिर से शुरू हो गई है। सदन की शुरुआत होते ही विपक्ष का हंगामा देखने को मिल रहा है। विपक्ष ने एजेंसियों के दुरुपयोग मामले में सदन के बाहर प्रदर्शन किया है। NEET-UG परीक्षा मामले को फिर हंगामे के आसार जताए जा रहे हैं। NEET के अलावा अग्निपथ योजना महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर भी सरकार पर हमला बोल सकता है।
नई दिल्ली। संसद सत्र का आज छठा दिन है। संसद की शुरुआत होते ही विपक्ष ने एजेंसियों के दुरुपयोग मामले में पर प्रदर्शन शुरू कर दिया। आज NEET-UG परीक्षा मामले को फिर हंगामे के आसार जताए जा रहे हैं। इससे पहले लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी से इस मुद्दे पर चर्चा की मांग की थी। जिसके बाद संसद में हंगामा हो गया था।
Parliament Session LIVE:
-
- राहुल गांधी ने लोकसभा में कहा, नीट पर हो एक दिन की चर्चा, उन्होंने कहा- यह लाखों छात्रों की समस्या है।
- लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और सदन ने क्रिकेट कप्तान रोहित शर्मा और पूरी टीम इंडिया को जीत की बधाई दी।
#WATCH | Lok Sabha Speaker Om Birla and the House congratulates Cricket Skipper Rohit Sharma and the entire Team India on winning #T20WorldCup2024 pic.twitter.com/MOI144KSxh
July 1, 2024
- NEET के अलावा एजेंसियों के दुरुपयोग मामले में विपक्ष का प्रदर्शन
- शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने इस मामले पर कहा है, एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है। जब ट्रायल कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को जमानत दी थी, तो उसने कहा था कि (गिरफ्तारी का) कोई आधार नहीं है।