समयबद्ध तरीके से कराया जाएगा विकास कार्यों को पूरा: उपाध्याय
- सहारनपुर में मंडलीय विकास कार्यों की समीक्षा करते उच्च शिक्षा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार योगेंद्र उपाध्याय।
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा, विज्ञान प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रानिक व सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री के निर्देश पर जन समस्याओं की जानकारी लेने के लिए सहारनपुर पहुंचे हैं ताकि जनता की समस्याओं की जानकारी लेकर उनका समाधान कराया जा सके।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार सभी तालाबों को अतिक्रमणमुक्त कराकर उन्हें जलयुक्त बनाने का काम किया जाएगा। राज्यमंत्री सहारनपुर मंडल में तालाबों की संख्या के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दे पाए। राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभारी आज यहां सर्किट हाऊस में समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीन-तीन मंत्रियों के गु्रप बनाकर प्रत्येक मंडल में विकास कार्य व कानून-व्यवस्था की समीक्षा करने के लिए भेजे हैं ताकि जो योजनाएं मुख्यमंत्री की प्राथमिकता पर हैं, उनसे समाज के अंतिम छोर पर बैठा व्यक्ति लाभान्वित हो रहा है या नहीं तथा सरकारी योजनाओं की प्रगति समयबद्धता, गुणवत्ता तथा कानून व्यवस्था को दुरूस्त कर कैसे उत्तम बनाया जा सके।
उन्होंने कहा कि उन्होंने जनप्रतिनिधियों, पूर्व जनप्रतिनिधियों व संगठन के पदाधिकारियों से जनता की मांग व जनहित में चलाई जाने वाली योजनाओं के सम्बंध में चर्चा की है। उन्होंने कहा कि वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व जनता के बीच सेतु का काम करेंगे। उन्होंने बताया कि जनप्रतिनिधियों ने एयर पोर्ट के निर्माण, चारधाम हैलीपैड, सरकारी बस चलाने, रोडवेज बस स्टैंड निर्माण, हसनपुर तालाब को पानी से युक्त कराने, बाला सुंंदरी को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने, शाकम्भरी देवी मंदिर तक सड़क निर्माण, भूरादेव से शाकम्भरी मंदिर तक एलीवेटर रोड, मेडिकल कालेज में मास्टर डिग्री, जिन गांवों में शमशान घाट नहीं है, उनमें शमशान घाट का निर्माण कराने तथा शहरी क्षेत्र के शमशान घाटों में टिन शेड व पानी की व्यवस्था कराने, प्लाईवुड उद्योग लगाने तथा हृदय रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति कराने की मांग की है ताकि कानून व्यवस्था व विकास को गति प्रदान करने के साथ-साथ मुख्यमंत्री की अपेक्षा के अनुरूप समयबद्ध व योजनाबद्ध तरीके से काम किया जा सके। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि तालाबों को अतिक्रमणमुक्त कराने का काम किया जा रहा है ताकि तालाबों को जलयुक्त बनाया जा सके। इसमें कुछ कानूनी अड़चनें भी आ रही हैं। सहारनपुर मंडल में तालाबों की संख्या व कब्जामुक्त कराए गए तालाबों की संख्या के बारे में राज्यमंत्री कोई जानकारी नहीं दे पाए।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में शिक्षा व्यवस्था खराब थी। प्रदेश सरकार शिक्षा को संस्कारयुक्त, रोजगार युक्त तथा तकनीकीयुक्त बनाने का प्रयास कर रही है। पिछली सरकारों में शिक्षा माफियाओं को संरक्षण देने का काम किया जाता था। जबकि भाजपा सरकार शिक्षण माफियाओं को दंडित करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि शाकम्भरी विश्वविद्यालय के निर्माण में अधिकारी व जनप्रतिनिधि मिलकर सरकारी योजनाओं को क्रियान्वित कराने का काम करेंगे। इससे पूर्व उच्च शिक्षा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभारी योगेंद्र उपाध्याय, नगर विकास राज्यमंत्री राकेश सिंह राठौर व उद्यान राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ विकास कार्यो की समीक्षा की तथा सरकारी योजनाओं को समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा कराने के निर्देश दिए।
समीक्षा बैठक के दौरान विधायक मुकेश चौधरी, विधायक राजीव गुम्बर, विधायक देवेंद्र निम, विधायक चौ. कीरत सिंह, पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष डा. महेंद्र सैनी, महानगर अध्यक्ष राकेश जैन, जिलाधिकारी अखिलेश सिंह, सीडीओ विजय कुमार, नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
