यूपी: महिला ने दो मासूम बच्चों संग गंगनहर में लगाई छलांग, बचाने के लिए कूदा युवक, चारों की तलाश जारी

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में सोमवार को एक महिला ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ गंगनहर में छलांग लगा दी। वहीं महिला और उसके बच्चों को बचाने के प्रयास में एक युवक भी गंगनहर में कूद गया। इसके बाद चारों गहरे पानी में समा गए।

भोपा थाना क्षेत्र में गांव नगला बुजुर्ग की झाल के निकट बाइक पर ननद के लड़के शाहिद के साथ सरवट से तेवड़ा जा रही महिला जैनब (25 वर्ष) ने अपने दो मासूम बच्चियों इसरा (3 वर्ष) व मिशवा (2 वर्ष) के साथ गंगनहर में छलांग लगा दी। महिला व उसकी बच्चियों को बचाने के लिए बाइक चला रहा शाहिद (18 वर्ष) भी पुल से गंगनहर में कूद गया। देखते ही देखते चारों नहर के गहरे पानी में समा गए।

सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चारों की तलाश के लिए अभियान शुरू कर दिया है। सभी के परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं। पीड़ित परिजन महिला द्वारा नहर में कूदने के कारणों के बारे में कुछ नहीं बता पा रहे हैं।

महिला जैनब हिमाचल प्रदेश की रहने वाली बताई जा रही है, जिसका निकाह करीब चार साल पूर्व सरवट निवासी पेंटर इकरार के साथ हुआ था।


विडियों समाचार