यूपी में मिलावटखोरों पर कसेगा शिकंजा, CM योगी का सख्त आदेश- सेहत से खिलवाड़ करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अब खाद्य पदार्थों और नकली दवाइयों में मिलावट करने वालों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मुद्दे पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने जांच की गति तीन गुना बढ़ाने की योजना बनाई है, जिसमें 12 नए मंडलों में प्रयोगशालाएं स्थापित की जा रही हैं।
इन नई प्रयोगशालाओं के शुरू होते ही हर साल 1.08 लाख नमूनों की जांच की जा सकेगी, जबकि वर्तमान में केवल 30 हजार नमूने जांचे जाते हैं। अभी प्रदेश में लखनऊ, वाराणसी, मेरठ, आगरा, गोरखपुर और झांसी में एक-एक प्रयोगशाला है, लेकिन 12 अन्य मंडलों में प्रयोगशालाएं नहीं हैं, जिससे जांच में देरी हो जाती है और नमूने खराब हो सकते हैं। नई प्रयोगशालाओं से यह समस्या खत्म होगी, और मिलावटखोरों पर शिकंजा कसने में तेजी आएगी।