यूपी: इन तीन चीनी मिलों पर 304 करोड़ रुपये बकाया, भुगतान न करने पर दी ये चेतावनी

यूपी: इन तीन चीनी मिलों पर 304 करोड़ रुपये बकाया, भुगतान न करने पर दी ये चेतावनी

यूपी के शामली जिले में नए सत्र का तीनों मिलों पर 228 करोड़ 89 लाख रुपये बकाया हो गया है। ऊन मिल ने पुराने सत्र का शत प्रतिशत भुगतान कर दिया है जबकि शामली और थानाभवन मिल पर 76 करोड़ रुपये बकाया है। इस तरह तीनों चीनी मिलों पर नए पुराने दोनों सत्र का कुल 304 करोड़ 89 लाख रुपये बकाया हो गया है।

इसी माह कलक्ट्रेट में आयोजित किसान दिवस में डीएम अखिलेश कुमार सिंह ने जिले की शामली, ऊन और थानाभवन चीनी मिलों की समीक्षा करते हुए 31 दिसंबर तक पिछले सत्र का बकाया भुगतान करने के निर्देश दिए थे। भुगतान न करने वाली मिलों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की चेतावनी दी थी। डीसीओ विजय बहादुर सिंह के मुताबिक नए गन्ना पेराई सत्र 2019-20 में जिले की चीनी मिलों पर 228 करोड़ 89 लाख रुपये गन्ना बकाया है, जिसमें शामली मिल पर 64 करोड़ 68 लाख रुपये, थानाभवन मिल पर 106 करोड़ 7 लाख रुपये, ऊन मिल पर 58 करोड़ 14 लाख रुपये बकाया है।

शुक्रवार को ऊन मिल ने पिछले गन्ना सत्र का आठ करोड़ 25 लाख का बकाया गन्ना भुगतान आरटीजीएस के माध्यम से ऊन गन्ना समिति को कर दिया है। शामली चीनी मिल पर 38 करोड़ रुपये और थानाभवन मिल पर 38 करोड़ रुपये बकाया है।

डीसीओ का कहना है कि शामली और थानाभवन मिल 31 दिसंबर तक पिछले सत्र का भुगतान नहीं कर पाएंगी। इन मिलों पर बकाया भुगतान करने का जिला प्रशासन द्वारा दवाब बनाया जा रहा है।

नए सत्र का बकाया गन्ना भुगतान का आंकड़ा
मिलें                           बकाया धनराशि करोड़ में
1. शामली-                  64 करोड़ 68 लाख रुपये
2. थानाभवन                106 करोड़ 7 लाख रुपये
3. ऊन                          58 करोड़ 14 लाख रुपये
कुल                             228 करोड़ 89 लाख रुपये

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे