UP: बिना अनुमति दाढ़ी रखने पर निलंबित दारोगा इंतसार अली बहाल, जानिए क्या है पूरी मामला

UP: बिना अनुमति दाढ़ी रखने पर निलंबित दारोगा इंतसार अली बहाल, जानिए क्या है पूरी मामला

बागपत । विभाग की अनुमति के बगैर दाढ़ी रखने पर निलंबित किए गए दारोगा इंतसार अली को दाढ़ी कटवाने के बाद बहाल कर दिया गया है। एसपी अभिषेक सिंह की हिदयत देने के बाद दारोगा ने अपनी दाढ़ी बनवा ली है। इंसार अली रमाला थाने में तैनात हैं।

एसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि दारोगा इंतसार अली विभाग की अनुमति के बिना चेहरे पर दाढ़ी रख रहे थे। तीन बार उन्हें दाढ़ी कटवाने की हिदायत वह स्वयं दे चुके थे, लेकिन वह उनके निर्देशों का पालन नहीं कर रहे थे। दरअसल, पुलिस में किसी भी धर्म के व्यक्ति को यदि दाढ़ी रखनी होती है तो विभाग से अनुमति लेनी पड़ती है।

उधर, दारोगा इंतसार अली का कहना था कि एक साल में वह तीन बार एसपी और आइजी कार्यालय में दाढ़ी रखने के लिए अनुमति मांग चुके हैं, लेकिन उनका पत्र लंबित पड़ा हुआ है। वह मंगलवार को एसपी के सामने गए थे तो उन्होंने कहा कि हिदायत के बाद भी दाढ़ी नहीं कटवाई है क्यों न तुम्हारे खिलाफ कार्रवाई कर दी जाए।

Jamia Tibbia