UP एसटीएफ की टीम को मिली बड़ी सफलता, 2.5 लाख का इनामी बदमाश फहीम उर्फ ATM गिरफ्तार, दो बार पुलिस कस्टडी से हो चुका है फरार

UP एसटीएफ की टीम को मिली बड़ी सफलता, 2.5 लाख का इनामी बदमाश फहीम उर्फ ATM गिरफ्तार, दो बार पुलिस कस्टडी से हो चुका है फरार
मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश की एसटीएफ टीम ने शनिवार को मुरादाबाद से कुख्यात अपराधी फहीम उर्फ ATM को गिरफ्तार है। एटीएम पर 2.5 लाख रुपये का इनाम की घोषणा की गई थी, उसे चार राज्यों की पुलिस तलाश कर रही थी। इसे एसटीएफ की बड़ी कामयाबी के तौर पर देखा जा रहा है। उक्त बदमाश दो बार पुलिस कस्टडी तक से फरार हो चुका है। ऐसे में उसे सख्त निगरानी में रखा गया है। उसके कब्जे से एक तमंचा, एक कारतूस के अलावा 10 हजार 670 रुपये भी बरामद किए गए हैं।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, टीम को अपने सोर्सेज से फहीम उर्फ एटीएम के लोकेशन की जानकारी मिली, जिसके बाद कुख्यात व पेशेवर अपराधी को सम्भल चौराहे के पास टाण्डा अड्डा थाना गलशहीद, जनपद मुरादाबाद से गिरफ्तार किया गया ।
पूछताछ में फहीम उर्फ एटीएम ने बताया कि वह जिला कारागार, सीतापुर से पैरोल मिलने के बाद फरार हो गया था व बैंगलोर, छत्तीसगढ, आन्ध्रप्रदेश में सक्रिय रहकर घरों में घुसकर डकैती व नकदी लूट, आभूषण चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। फहीम पुलिस की गिरफ्त में आने से बचने के लिए घटनाओं को अलग-अलग राज्यों के अलग-अलग शहरों में डकैती और चोरी की घटनाओं अंजाम दिया करता था।
Jamia Tibbia