UP: जेवर में किसानों-पुलिसकर्मियों में हिंसक भिड़ंत, पथराव में SDM गुंजा सिंह भी घायल
नोएडा। ग्रेटर नोएडा के रोही गांव में जमीन अधिग्रहण के विरोध में धरने पर बैठे किसानों और पुलिस के बीच सोमवार सुबह संघर्ष हो गया। इस में कई किसानों और पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर है। मिली जानकारी के मुताबिक, धरने पर बैठे ग्रामीणों को पुलिस उठाने गई थी, इसी दौरान पुलिस पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों के पथराव में कई पुलिसकर्मियों के घायल हुए हैं। इस पथराव में एसडीएम गुंजा सिंह भी घायल हुए हैं।
यह है पूरा मामला
बता दें कि जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (Jewar Inter National Airport) निर्माण के लिए रोही गांव की जमीन भी अधिग्रहित हुई है। वहीं, बढ़े मुआवजे की मांग को लेकर काफी समय से किसान धरने पर बैठे हैं।
जमीन का कब्जा लेने के दौरान हुआ बवाल
सोमवार सुबह जिला प्रशासन के अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ अधिगृहीन जमीन पर कब्जा लेने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान जैसे ही पुलिस बलों ने धरने पर बैठे किसानों को उठाने का प्रयास किया तो वहां मौजूद सैकड़ों किसान भड़क गए और पथराव शुरू कर दिया।
पथराव में प्रशासन अधिकारी व पुलिस के जवान घायल
धरने पर बैठे किसानों ने पथराव के दौरान जमकर नारेबाजी भी। बताया जा रहा है कि उग्र किसानों ने तोड़फोड़ के दौरान आधा दर्जन गाड़ियों में जमकर तोड़फोड़ की। इसके अलावा, पथराव में वह बस भी क्षतिग्रस्त हो गई, जिस पर सवार हो कर पुलिस के जवान कब्जा हटवाने के लिए गए थे।
यहां पर बता दें कि देश के बड़े एयरपोर्ट का निर्माण यूपी के जेवर क्षेत्र में किया जाना है। इसको लेकर जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया तेजी से की जा रही है।