आज से खुलेंगे यूपी के स्कूल, जानें किन कक्षाओं को मिली अनुमति

आज से खुलेंगे यूपी के स्कूल, जानें किन कक्षाओं को मिली अनुमति
  • अब स्कूलों में सुबह होने वाली असेंबली ग्राउंड में न होकर क्लासरूम में ही की जाएगी.

लखनऊ: कोरोना संक्रमण के कम हो रहे मामले के कारण अब एक बार फिर लोगों का जीवन सामान्य होने की तरफ लौट रहा है. इसी कारण उत्तर प्रदेश सरकार ने भी कुछ छूट देना शुरु कर दिया है. स्कूलों को लेकर भी अब सरकार ने थोड़ी ढील दी है. यही कारण है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने छठी से 8वीं तक की कक्षाएं आज से खोलने का फैसला कर लिया है. हालांकि ये कक्षाएं 4-4 घंटे की दो शिफ्ट में की जाएंगी. वहीं कोरोना गाइडलाइंस(Corona Guidlines) का पूरा ध्यान रखा जाएगा साथ ही कुछ नियम और होंगे. अब स्कूलों में सुबह होने वाली असेंबली ग्राउंड में न होकर क्लासरूम में ही की जाएगी. साथ ही एक शिफ्ट के दौरान सिर्फ 50 प्रतिशत ही छात्र कक्षा में बैठ सकेंगे. वहीं लंच पीरियड के दौरान बच्चों को क्लास से बाहर जाने की मनाही होगी और वे क्लास में ही लंच कर सकेंगे.

इस दौरान इस बात का पूरा ध्यान रखा गया है कि जो बच्चे या जिनके अभिभावक उन्हें स्कूल नहीं भेजना चाहते हैं उनकी पढ़ाई को कोई नुकसान न हो. इसलिए स्कूलों को ऑफलाइन के साथ ही ऑनलाइन क्लासेज का संचालन भी करना होगा. वहीं अभिभावकों की लिखित अनुमति के बाद ही छात्र स्कूल आ सकेंगे. अन्यथा जिन बच्चों को घर से पढ़ना है उनके लिए ऑनलाइन क्लासेज जारी रहेंगी. योगी सरकार ने ये सख्त निर्देश दिया है कि किसी भी हालत में बच्चों की पढ़ाई बाधित नहीं होनी चाहिए.

  • बच्चों को स्कूल आने के लिए अभिभावक से लिखित में अनुमति लेनी होगी.
  • स्कूलों में उपस्थिति अनिवार्य नहीं है.
  • सभी बच्चों को मास्क लगाकर स्कूल आना अनिवार्य किया गया है.
  • स्कूल में कक्षाओं का संलालन दो पालियों में किया जाएगा.
  • सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 12.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक.
  • कक्षाओं में केवल 50 फीसदी ही विद्यार्थियों को क्षमता रहेगी.
  • विद्यार्थी एक-दूसरे से नोटबुक आदि साझा नहीं करेंगे.

विडियों समाचार