UP Police का बरेली में नया कारनामा, सीएम के अपमान की कीमत लगाई 17 हजार रुपये, आरोपित के पिता से वसूली

- CM Yogi Adityanath Insult in Bareilly बरेली में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अपमान करने वाले आरोपित से पुलिस द्वारा 17000 रुपये वसूल करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने यह रकम आराेपित के पिता से वसूली है।
बरेली : बरेली में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) का अपमान करने वाले आरोपित से पुलिस द्वारा 17,000 रूपए वसूल करने का मामला सामने आया है।पुलिस ने यह रकम यूपी सीएम पर अभद्र टिप्पणी कर मुख्यमंत्री का अपमान करने वाले आरोपित से वसूली है।लेकिन अभद्र टिप्पणी का स्क्रीनशॉट वायरल हाेते ही पुलिस ने आरोपित को दुबारा गिरफ्तार कर लिया है।जिसके बाद अब पुलिस उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कवायद कर रही है।
दरअसल सीबीगंज (CB Ganj Police) के महेशपुरा में रहने वाले अकरम उर्फ असद ने 13 अगस्त को अपने व्हाट्सएप स्टेटस (Whats App Status) पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ गाली गलौज करते हुए अभद्र टिप्पणी लगाई थी, जिसका स्क्रीनशॉट इंटरनेट मीडिया (Internet Media) पर वायरल हुआ। स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना सीबीगंज इंस्पेक्टर ओमप्रकाश गौतम को दी।
पुलिस ने उसे 13 अगस्त की रात आरोपित को गिरफ्तार कर थाने में बैठा लिया। सुबह अकरम के पिता अकबर से सांठगांठ कर मुख्यमंत्री के खिलाफ अपमान जनक टिप्पणी करने वाले आरोपित से 17000 रुपये वसूल कर उसे छोड़ दिया गया।
आजादी के अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) के बीच पूरा मामला यहीं दब जाता लेकिन इसी दौरान दुर्गेश सिंह सिंगर नाम के टि्वटर हैंडल से अभद्र टिप्पणी का स्क्रीन शॉट सीएम योगी, यूपी पुलिस, डीजीपी यूपी, एडीजी बरेली जोन व बरेली पुलिस को टैग कर शेयर किया गया। जिसके बाद थाने में हड़कंप मच गया।
तुरंत ही आरोपित अकरम उर्फ असद को गिरफ्तार किया गया।सीबीगंज थाने के दरोगा जावेद की तहरीर पर गाली गलौज व आईटी एक्ट में आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस उसे जेल भेजने की तैयारी कर रही है।