यूपी पुलिस ने कर दिया बिहार के बदमाश का एनकाउंटर, मारा गया 50 हजार का इनामी डब्लू यादव

यूपी पुलिस ने कर दिया बिहार के बदमाश का एनकाउंटर, मारा गया 50 हजार का इनामी डब्लू यादव

उत्तर प्रदेश में पुलिस ने रविवार की रात बड़ी कार्रवाई की है। यूपी एसटीएफ ने हापुड़ पुलिस और अन्य के साथ मिलकर ज्वाइंट ऑपरेशन में 50 हजार के इनामी बदमाश डब्लू यादव को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। बदमाश डब्लू यादव बिहार के बेगूसराय का रहने वाला था। डब्लू यादव एनकाउंटर के दौरान घायल हो गया, फिर उसे डॉक्टरों ने अस्पताल में मृत घोषित कर दिया है।

कहां पर हुआ एनकाउंटर?

सामने आई जानकारी के मुताबिक, दिनांक 27/28-7-25 की रात्रि में थाना सिंभावली जिला हापुड़ क्षेत्र में यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट , बिहार और हापुड़ पुलिस के साथ बदमाशों की मुठभेड़ हुई है जिसमे एक बदमाश के सीने में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसे तत्काल उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया। अस्पताल में इलाज के दौरान घायल बदमाश की मृत्यु हो गई है। मौके से काफ़ी मात्रा में असलहा, कारतूस और अन्य सामान बरामद हुआ है।

मृतक के बारे में क्या पता लगा?

हापुड़ में हुए एनकाउंटर में मृत बदमाश की पहचान डब्लू यादव निवासी थाना साहेबपुर कमाल, बेगूसराय, बिहार के रूप में हुई है । मृत बदमाश डब्लू बेगूसराय बिहार से हत्या के केस में वांछित चल रहा था और उसपर 50,000 रुपए का इनाम घोषित हो रखा था। बेगूसराय जिले के अंतर्गत शाहपुर कमाल थाना क्षेत्र का मुख्य फरार गैंगस्टर डब्लू यादव कुख्यात अपराधकर्मी था और बेगूसराय जिला में डब्लू यादव का रजिस्टर्ड गैंग ए 121 है।

डब्लू का आपराधिक इतिहास?

दिनांक 24-05- 2025 को साहेबपुर कमाल थाना के अंतर्गत बेगूसराय जिला के हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम पार्टी) के प्रखंड अध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता विकास कुमार उर्फ राकेश कदम का डब्लू यादव ने अपने गैंग की मदद से अपहरण कर दियारा क्षेत्र में ले जाकर हत्या कर दी थी। शव को छुपाने के लिए बालू के अंदर दियारा क्षेत्र में गाड़ दिया गया था। इस संबंध में थाना साहेबपुर कमाल मे केस दर्ज हुआ है जिसमें वह फरार चल रहा रहा था और उस पर 50,000 का इनाम भी घोषित था।

पूर्व में भी बेगूसराय जिला साहेबपुर कमाल थाना अंतर्गत डब्लू ने अपने विरुद्ध माननीय न्यायालय में गवाही देने के कारण महेंद्र यादव की भी 2017 में गोली मार कर हत्या कर दी थी। इस संबंध में केस दर्ज है। डब्लू के विरुद्ध हत्या के 2 , लूट- 2, डकैती-1 हत्या का प्रयास – 06, रंगदारी- 2, सहित कुल 24 केस दर्ज है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *