UP Panchayat Chunav 2021: प्रथम चरण के लिए नामांकन कार्य पूरा, नाम वापसी सात को

UP Panchayat Chunav 2021: प्रथम चरण के लिए नामांकन कार्य पूरा, नाम वापसी सात को

लखनऊ । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रथम चरण के मतदान के लिए 18 जिलों में नामांकन पत्र दाखिल करने का कार्य रविवार को पूरा हो गया। ग्राम प्रधान पदों के अलावा ग्राम, क्षेत्र व जिला पंचायत सदस्यों के लिए पर्चे रविवार को सायं पांच बजे तक भरे गए। प्रथम चरण के कुल 2,21,464 पदों केे लिए 3,10,000 नामांकन पत्र देर शाम तक दर्ज हो सके है। जिलों से मिल रहीं सूचनाएं आयोग द्वारा एकत्रित करने का काम जारी है, इसलिए दाखिल नामांकन पत्रों की संख्या में बढ़ोत्तरी होगी। आगामी 15 अप्रैल को 18 जिलों में होने वाले प्रथम चरण के मतदान के लिए नामांकन पत्र जमा कराने का काम शनिवार व रविवार को हुआ। नामांकन पत्रों की जांच सोमवार व मंगलवार को होगी।

इसके बाद प्रत्याशी अपना नाम सात अप्रैल अपराह्न तीन बजे तक वापस ले सकेंगे। इसके तुरंत बाद सात अप्रैल को ही चुनाव चिह्न भी आंवटित कर दिए जाएंगे। जिन जिलों में नामांकन प्रक्रिया रविवार को पूरी हो चुकी है। उसमें सहारनपुर, गाजियाबाद, रामपुर, बरेली, हाथरस, आगरा, कानपुर नगर, झांसी, महोबा, प्रयागराज, रायबरेली, हरदोइ, अयोध्या, श्रावस्ती, संतकबीनगर, गोरखपुर, जौनपुर व भदोही जिला शामिल हैं।

द्वितीय चरण के लिए नामांकन 7 व 8 अप्रैल को : आगामी 19 अप्रैल को प्रात: सात से सायं छह बजे तक 20 जिलों में द्वितीय चरण के लिए मतदान होगा। इसके लिए नामांकनपत्र जमा कराने का कार्य सात व आठ अप्रैल होगा। जिन जिलों में नामांकनकार्य आरंभ होगा उसमें मुजफ्फरनगर, बागपत, गौतमबुद्धनगर, बिजनौर, अमरोहा, बदायूं, एटा, मैनपुरी, कन्नौज, इटावा, ललितपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, लखनऊ, लखीमपुर खीरी, सुलतानपुर, गोंडा, महाराजगंज, वाराणसी व आजमगढ़ शामिल हैं।

हाथरस में 24 पदों के लिए 322 नामांकन 

हाथरस : जिला पंचायत सदस्य के कुल 24 पदों के लिए हाथरस में 322 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं। रविवार को 184  नामांकन पत्र दाखिल किए गए। शनिवार को 138 नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे। बसपा के दिग्गज नेता, पूर्व मंत्री व विधायक रामवीर उपाध्याय के परिवार की जेठानी-दोरानी आमने -सामने चुनाव लड़ेंगी। रामवीर की पत्नी व फतेहपुर सीकरी की पूर्व सांसद सीमा उपाध्याय और रामवीर के छोटे पूर्व विधायक मुकुल उपाध्याय की पत्नी रितु उपाध्याय आमने सामने हैं। दोनों ने वार्ड नंबर 14 से नामांकन दाखिल पत्र किए हैं।

बरेली में 860 नामांकन : बरेली में पंचायत चुनाव के नामांकन में जिला पंचायत सदस्य के लिए 860 नामांकन हुए। ग्राम प्रधान पद के लिए 8,560, बीडीसी के लिए 4,556 और ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 1,908 पर्चे दाखिल हुए। रविवार को भाजपा के 60 अधिकृत उम्मीदवारों ने एक साथ नामांकन कराए। सोमवार यानी पांच अप्रैल से नामांकन पर्चों की जांच शुरू होगी।

रव‍िवार को हर नामांकन केंद्र पर भारी भीड़ के बीच पर सुरक्षा और कोविड-19 के मानकों को पूरा करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। एडीएम तथा एसडीएम कोर्ट में कई नामांकन काउंटर बनाए गए थे। इस दौरान नामांकन कक्ष में प्रत्याशी और उसके प्रस्तावक को प्रवेश दिया गया। कोरोना के संक्रमण को देखते हुए नामांकन परिसर में बिना मास्क के किसी को प्रवेश नहीं दिया गया।

उत्तर प्रदेश निर्वाचन आयोग इस बार पंचायत चुनाव चार चरण में करा रहा है। पहले चरण में आगरा, गोरखपुर, सहारनपुर, गाजियाबाद, अयोध्या, रामपुर, बरेली, हाथरस, कानपुर नगर, झांसी, महोबा, प्रयागराज, रायबरेली, हरदोई, श्रावस्ती, संतकबीरनगर, जौनपुर और भदोही शामिल में मतदान 15 अप्रैल को होगा।

बुजुर्ग महिलाओं ने भी ठोंक दी है ताल: ग्राम प्रधान के साथ ही क्षेत्र तथा जिला पंचायत सदस्य के लिए होने वाले चुनाव में युवाओं के साथ बुजुर्गों ने भी ताल ठोंक दी है। इनमें अयोध्या के मयाबाजार ब्लाक के रेवरी गांव की 97 वर्षीया सूर्यमुखी देवी तथा कानपुर के चौबेपुर ब्लाक में 81 वर्ष की रानी भी मैदान में हैं। इनका इरादा अपने क्षेत्र को चमका देने का है। इनका कहना है कि सभी से अपने गांव में नाली खड़ंजा बनवाने के लिए कहा कर थक गईल लेकिन उनकी बात किसी ने ना सुनी। अब वह खुद चुनाव जीतकर अपने गांव का विकास करेंगी। 81 वर्षीया रानी ने क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए नामांकन दाखिल किया है।

97 वर्षीया सूर्यमुखी देवी सूर्यमुखी देवी ने भी कहा कि गांव में कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ है जिसके चलते आज भी गांव में सड़कों पर पानी भरा रहता है और सभी को दिक्कत होती है। उन्होंने गांव के विकास के लिए चुनाव लडऩे की ठानी है।

चार चरणों में चुनाव

प्रथम चरण (18 जिले)- 15 अप्रैल: आगरा, सहारनपुर, गाजियाबाद, प्रयागराज, रामपुर, बरेली, हाथरस, आगरा, कानपुर नगर, झांसी, महोबा, रायबरेली, हरदोई, अयोध्या, श्रावस्ती, संतकबीर नगर, भदोही व जौनपुर।

दूसरा चरण(20 जिले)-19 अप्रैल: मुजफ्फरनगर, बागपत, गौतमबुद्ध नगर, बिजनौर, अमरोहा, बदायूं, एटा, मैनपुरी, कन्नौज, इटावा, ललितपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, लखनऊ, लखीमपुर खीरी, सुलतानपुर, महाराजगंज, वाराणसी, गोंडा व आजमगढ़ शामिल हैं।

तीसरा चरण (20 जिले)-26 अप्रैल: शामली, मेरठ, मुरादाबाद, पीलीभीत, कासगंज, फिरोजाबाद, औरैया, कानपुर देहात, जालौन, हमीरपुर, फतेहपुर, उन्नाव, अमेठी, बाराबंकी, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, देवरिया, बलिया, चंदौली व मिर्जापुर।

चौथा चरण(17 जिले) 29 अप्रैल: बुलंदशहर, हापुड़, संभल, शाहजहांपुर अलीगढ़, मथुरा, फर्रुखाबाद, बांदा, कौशाम्बी, सीतापुर, अम्बेडकर नगर, बहराइच, बस्ती, कुशीनगर, गाजीपुर, सोनभद्र व मऊ।


विडियों समाचार