लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उत्तराखंड दौरे का आज दूसरा दिन है। वह पांच वर्ष बाद अपने गांव पहुंचे हैं। घर में सभी से मुलाकात के बाद सीएम योगी गांव की उन गलियों में जाना नहीं भूले जहां उन्होंने अपने बचपन के दिन बिताए थे। बुधवार को वह अपने छोटे भाई के बेटे के मुंडन संस्कार में शामिल होंगे। वहीं, प्रयागराज में बुधवार की भोर में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। इसके साथ ही सपा नेता आजम खां की जमानत पर आज हाई कोर्ट में सुनवाई होगी। देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की राजनीति, शिक्षा, धर्म और क्राइम से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए जागरण डाट काम के साथ।
04 May 2022 Today UP News LIVE Updates