लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर से हाहाकार मचा हुआ है. हर रोज हजारों की संख्या में नए मरीज सामने आने से स्वास्थ्य सेवाओं का हाल बेहाल हो चुका है. दूसरी लहर में यूपी के शहरों के साथ-साथ ग्रामीण इलाके भी प्रभावित हो चुके हैं. संक्रमण (COVID-19) को रोकने के लिए योगी सरकार ने कोरोना कर्फ्यू को एक सप्ताह और बढ़ाने का फैसला लिया है. सीएम योगी ने प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू की अवधि को अब 17 मई तक के लिए बढ़ा दिया है. इस दौरान लोगों के बेवजह घर से बाहर निकलने पर प्रतिबंध होगा. हालांकि आवश्यक सेवाओं को इससे बाहर रखा गया है.
UP Lockdown Extension: यूपी में कोरोना कर्फ्यू 17 मई तक बढ़ा, सिर्फ आवश्यक सेवाओं को अनुमति
- कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सीएम योगी (CM Yogi) ने प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) की अवधि को अब 17 मई तक के लिए बढ़ा दिया है. इस दौरान लोगों के बेवजह घर से बाहर निकलने पर प्रतिबंध होगा. हालांकि आवश्यक सेवाओं को इससे बाहर रखा गया है.