UP: अमेठी में प्रधानपति की जलाकर हत्या, गांव में तनाव; एक नाबालिग समेत तीन गिरफ्तार, पुलिस बल तैनात
अमेठी । उत्तर प्रदेश के अमेठी में ग्राम प्रधान के पति की जलाकर हत्या का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस घटना की जांच में लगी हुई है। गांव में लोगों की भीड़ को देखते हुए पुलिस का पहरा भी लगा दिया गया है। वहीं, मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा एक नाबालिग भी पुलिस की गिरफ्त में है। ग्राम प्रधान से घटना की जानकारी लेने डीएम अरुण कुमार व एसपी दिनेश सिंह पहुंचे है।
बता दें, देर रात गायब प्रधान पति संदिग्ध अवस्था में गांव के ही एक व्यक्ति की चहारदीवारी के अंदर अधजली अवस्था में मिले थे।
ये है पूरा मामला
मामला मुंशीगंज कोतवाली क्षेत्र के बंदोइया गांव का है। यहां की महिला ग्राम प्रधान छोटका के पति अर्जुन गुरुवार से गायब थे। प्रधान पुत्र सुरेंद्र ने गुरुवार को मुंशीगंज पुलिस से पिता के गायब होने की शिकायत की। पुलिस जांच में जुटी ही थी कि देर रात गांव के ही केके तिवारी की चहारदीवारी के अंदर अर्जुन अधजले हालत में मिले। परिजन उन्हें इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले गए। जहां इलाज के दौरान अर्जन की मौत हो गई।
गांव के ही कुछ लोगों पर जलाकर मारने का आरोप
प्रधान पक्ष गांव के ही कुछ लोगों पर जलाकर मार डालने का आरोप लगा रहा है। जिन पर आरोप लग रहा है। वह महिला प्रधान के खिलाफ अनियमितता का आरोप लगाकर जांच करवाई थी। घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की बातें कही व सुनी जा रही है। पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने कहाकि जो तहरीर मिलेगी। उसके मुताबिक केस दर्ज कर जांच की जाएगी।