यूपीः स्वास्थय मंत्री जय प्रताप सिंह कोरोना पॉजिटिव, ट्रू नेट मशीन से हुई पुष्टि
लखनऊः उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री व बांसी विधायक राजा जय प्रताप सिंह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बता दें कि ट्रू नेट मशीन में उनके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है।
उन्होंने कहा कि ट्रू नेट मशीन में मेरे कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। टेस्ट के लिए नमूने को लैब भेजा जा रहा है। उन्होंने आगे बताया कि चिकित्सकों ने 10 दिन तक आइसोलेट रहने के लिए सलाह दी जिस वजह से गोमती नगर स्थित घर में ही आइसोलेट हूं। उन्होंने कहा कि फिलहाल किसी तरह का कोविड लक्षण नजर नहीं आ रहा मैं पूरी तरह से स्वस्थ और ठीक हूं।
