यूपी: छात्रा ने खुद को कमरे में बंद कर लगाई आग, बचाने में एसओ-दरोगा झुलसे, ये है मामला

यूपी: छात्रा ने खुद को कमरे में बंद कर लगाई आग, बचाने में एसओ-दरोगा झुलसे, ये है मामला

उत्तर प्रदेश में शामली शहर के रेलपार मोहल्ले में रिश्तेदारों के द्वारा चाल चलन पर टिप्पणी करने से आहत 12 वीं की छात्रा ने खुद को कमरे में बंद कर लिया और आग लगा ली। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर उसे बचाया। उसे बचाने के प्रयास में एसओ और एक दरोगा भी झुलस गए। छात्रा को गंभीर हालत में मेरठ रेफर किया गया है।

बताया गया कि यह घटना रविवार सुबह करीब 11 बजे रेलपार मोहल्ले में हुई। छात्रा की मां ने थानाध्यक्ष कर्मवीर सिंह को कॉल कर बताया कि उनके परिवार के बीच मकान के बंटवारे को लेकर विवाद है। इस वजह से उनकी बेटी को उसके बाबा, बुआ, चाचा और चाची बदनाम करने में लगे हैं। इससे वो बहुत दुखी है और आत्महत्या करने की जिद पर अड़ी है।

वहीं थानाध्यक्ष के अनुसार उन्होंने खुद फोन पर छात्रा को ऐसा नहीं करने के लिए समझाया। फिर सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ गांव में ही पहुंच गए। हालांकि छात्रा ने तब तक खुद को कमरे में बंद कर केरोसिन डालकर आग लगा ली थी। छात्रा के पिता ने आदर्श मंडी थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी है।

Jamia Tibbia