यूपी: किसानों ने चीनी मिल में पकड़ी घटतौली, दस घंटे तक हंगामा, जीएम का किया घेराव

यूपी: किसानों ने चीनी मिल में पकड़ी घटतौली, दस घंटे तक हंगामा, जीएम का किया घेराव

उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद में सहकारी चीनी मिल रमाला के गेट स्थित तौल केंद्र पर किरठल गांव के किसानों ने 1.35 कुंतल की घटतौली पकड़ी। नाराज किसानों ने दस घंटे तक हंगामा और जीएम का घेराव किया। गन्ना सप्लाई रोक दिए जाने से चार घंटे मिल नो केन हो गई। किसान और मिल प्रतिनिधिमंडल के बीच बातचीत में तय किया गया कि प्रत्येक 24 घंटे बाद मिल अधिकारी किसानों की मौजूदगी में कांटे चेक करेंगे। दोबारा घटतौली मिली तो चीनी मिल किसानों को भरपाई करेगी।

बृहस्पतिवार सुबह चार बजे किरठल गांव के किसान गुलाब सिंह धर्मकांटे पर बुग्घी तौलकर सहकारी चीनी मिल पहुंचे। गुलाब सिंह ने बताया कि मिल गेट पर तौल में एक कुंतल 35 किलो तौल कम दर्शाया गया। किसान ने घटतौली की जानकारी मिल में आए अन्य काश्तकारों को दी। मौके पर भीड़ जमा हो गई। किसानों ने हंगामा शुरू कर दिया। तौल लिपिकों ने बुग्गी को दूसरे कांटे पर तौला तो वहां भी 80 किलो की घटतौली मिली। नाराज किसानों ने जीएम को बुलाने की मांग रखी। कई घंटे बाद जीएम आरबी राम पहुंचे तो किसानों ने घेर लिया। गुस्साए किसानों को देखकर मिल में पुलिस बुलाई गई। पुलिस ने किसी तरह जीएम को किसानों के बीच से निकाला। मिल के पूर्व उपसभापति रविंद्र मुखिया, भाकियू उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह प्रधान, धर्म पाल सिंह चेयरमैन ने किसानों को समझाया। तौल बंद होने से सुबह दस बजे मिल नो केन हो गई। दोपहर 12 बजे किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में जीएम से वार्ता की। तय किया गया कि प्रत्येक 24 घंटे में चीफ इंजीनियर की अध्यक्षता में कमेटी और मौके पर मौजूद किसान कांटों को चेक करेंगे। इस पर किसानों ने सहमति जताई। दोपहर दो बजे तौल चालू कराई जा सकी। इस दौरान प्रमोद चौहान, प्रदीप चौहान, सतेंद्र कुमार, कल्लू चौधरी, अमरपाल सूप, भगत सिंह, अनिल कुमार, पंकज कुमार, चौधरी सुरेश सिंह, रणधीर सिंह, वेदप्रकाश आदि मौजूद रहे।


विडियों समाचार