यूपी चुनाव 2022: …तो क्‍या सपा का दामन थामेंगे इमरान मसूद, अखिलेश संग मुलाकातों ने दिया संकेत

यूपी चुनाव 2022: …तो क्‍या सपा का दामन थामेंगे इमरान मसूद, अखिलेश संग मुलाकातों ने दिया संकेत
  • सहारनपुर में कांग्रेस के कद्दावर नेता इमरान मसूद जल्‍द ही साइकिल पर सवार हो सकते हैं। वे समाजवादी पार्टी में शामिल होंगे। वेस्ट यूपी के काजी घराने की सियासत अब चलेगी नया दांव। पिछले काफी दिनों से चल रही चर्चा पर 10 को होगा फैसला।

सहारनपुर।  उत्‍तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले उठापटक का दौर जारी रह सकता है। इस कड़ी में विस चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगने की  आशंका पुख्ता हो गई है। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव इमरान मसूद समाजवादी पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं। यह चर्चा सियासी गलियारों में आम है, यह बताया जा रहा है कि वह 11 जनवरी को अखिलेश यादव की मौजूदगी में सपा में शामिल होंगे।

कांग्रेसी भी असहज

सूत्रों के अनुसार उन्होंने बीती पांच जनवरी को राजधानी लखनऊ में सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात भी की थी। हालांकि इमरान मसूद कोई बयान देने से बच रहे हैं। उधर 10 जनवरी को इमरान ने अपने समर्थकों के साथ बैठक अपने निजी आवास पर बुलाई है, इसे लेकर सूचना आम है, तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेसी इसे लेकर असहज हैं। यह बताया जा रहा है कि इस संबंध में निर्णय तथा अपने लोगों की राय इस बैठक में ली जाएगी।

बड़े जनाधार वाले नेता

दरअसल इमरान मसूद के सपा में शामिल होने की चर्चा काफी दिनों से चल रही थी। पिछले कुछ महीनों में उनकी सपा प्रमुख अखिलेश यादव से कई बार मुलाकात भी हुई। लेकिन इमरान हर बार इस पर मुहर लगाने से बचते रहे। इमरान मसूद के सपा में जाने से सबसे बड़ा नुकसान कांग्रेस को होने वाला है, दरअसल सहारनपुर में इमरान मुस्लिमों के सबसे बड़े जनाधार वाले नेता माने जाते हैं।

अभी शहर से बाहर, बाद में करेंगे बात

पूर्व केंद्रीय मंत्री और वेस्ट यूपी के सियासी दिग्गज रहे मरहूम काजी रशीद मसूद की राजनीतिक विरासत को उनके भतीजे पूर्व विधायक और कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव इमरान मसूद ही संभाल रहे हैं। इस संदर्भ में इमरान मसूद से बात करने का प्रयास किया तो उन्होंने कहा, अभी वह बाहर हैं, शहर वापस आकर बात करेंगे।