बांदा। बांदा में तिंदवारी रोड स्थित मतगणना स्थल मंडी समिति के आसपास डेरा डाले सपाइयों ने बुधवार रात हंगामा कर दिया। निरीक्षण के लिए निकले जिलाधिकारी अनुराग पटेल और एसपी अभिनंदन की गाड़ी रोक ली। सपा नेता अधिकारियों से बहस करने लगे। इसी बीच किसी ने पत्थर फेंक दिया, जो एक दारोगा के लगा। इसके बाद बवाल बढ़ गया। पुलिस ने देर रात लाठियां फटकार कर भीड़ को तितर-बितर किया।
एसपी अभिनंदन ने बताया कि हंगामे पर उतारू लोगों को तितर-बितर किया गया है। उपद्रव करने वालों के विरुद्ध जांच के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी। दारोगा बलखंडी नाका चौकी इंचार्ज राम नारायण नायक के सिर में चोट आई है। उनका मेडिकल परीक्षा कराया जाएगा। उधर, पुलिस के लाठियां फटकारने के बाद सपा कार्यकर्ता भाग खड़े हुए। मंडी समिति से लेकर कालूकुआं चौराहे तक सन्नाटा छा गया। इसके पहले दोपहर में मतगणना स्थल के बाहर एएसपी श्रीनिवास मिश्र व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के वाहनों की तलाशी लेने की जिद कर रहे सपाइयों से उनकी नोकझोंक हुई। काफी समझाने के बाद सपा कार्यकर्ता शांत हुए थे।