UP Election 2022: हमारी सरकार बनी तो बाइक पर चलेंगी तीन सवारी, मेरठ में बोले ओमप्रकाश राजभर

UP Election 2022: हमारी सरकार बनी तो बाइक पर चलेंगी तीन सवारी, मेरठ में बोले ओमप्रकाश राजभर
  • मेरठ में जनसभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सुहेलदेव पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि पूर्वांचल में गठबंधन पूर्ण बहुमत से जीत दर्ज कर रहा है। पूर्वांचल में हार की आइबी की रिपोर्ट मिलते ही प्रधानमंत्री पश्चिम में दौड़ लगा रहे हैं।

मेरठ । मेरठ-बुलंदशहर हाईवे स्थित लालपुर गांव में राष्ट्रीय सुहेलदेव पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने सपा समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने सरकार बनने पर बाइक पर तीन सवारी फ्री करने की घोषणा की।

jagran

योगी-मोदी और अमित शाह पर तंज कसे

जनसभा को संबोधित करते हुए उन्‍होंने योगी-मोदी और अमित शाह पर राजनीतिक तंज कसे। बड़बोलेपन के लिए पहचाने जाने वाले राजभर ने नियम-कानून को पीछे छोड़ते हुए यहां तक कह दिया कि जब ट्रेन में अधिक सवारी चलने पर चालान नहीं कटता तो फिर दोपहिया पर क्यों। वे बोले, हमारी सरकार में बाइक पर तीन सवारी फ्री रहेगी। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल में गठबंधन पूर्ण बहुमत से जीत दर्ज कर रहा है। पूर्वांचल में हार की आइबी की रिपोर्ट मिलते ही प्रधानमंत्री पश्चिम में दौड़ लगा रहे हैं। गृहमंत्री अमित शाह पश्चिम में घर-घर जाकर पर्चे बांट रहे हैं। योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए बोले, 10 मार्च के बाद गाना बजेगा, चल सन्यासी मंदिर में। उन्होंने बेसहारा पशुओं से फसल बर्बादी का मुद्दा भी उठाया।

बाेले- देश पर गुजरात का कब्जा  

जनसभा में ओमप्रकाश राजभर ने आरोप लगाया कि देश पर गुजरात का कब्जा है। सीबीआइ चीफ, आइबी चीफ, गृह मंत्री और प्रधानमंत्री गुजराती हैं। कहा कि उन्‍होंने डटकर भाजपा का मुकाबला किया। महंगाई और नौकरी की मांग को लेकर समझौता नहीं हुआ तो इस्तीफा दे दिया। तीन साल पहले कह दिया था कि बीजेपी को सत्ता से बाहर किया जाएगा, जो सत्य साबित होने जा रहा है। बंगाल में खेला होवे, यूपी में खेदडा होवे। सत्ता में आने पर छह माह के अंदर जातिगत गणना करके दूध का दूध पानी का पानी करा देंगे। कहा कि उन्‍होंने शोले फिल्म देखी थी। उसका डायलाग, ‘जो डर गया वो मर गया था, बस इसके बाद ही संघर्ष आरंभ किया। हमारी सरकार बनने के बाद पूरी पुलिस अखिलेश यादव और राजभर की मुटठी में होगी।’


विडियों समाचार